गावस्कर और युवराज के बाद दिल्ली कैपिटल्स के मालिक ने की ऋषभ पंत को कप्तान बनाने की वकालत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गावस्कर और युवराज के बाद दिल्ली कैपिटल्स के मालिक ने की ऋषभ पंत को कप्तान बनाने की वकालत

विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ते ही अब कप्तानी के नए दावेदार की तलाश हो रही है। फ़िलहाल

विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ते ही अब कप्तानी के नए दावेदार की तलाश हो रही है। फ़िलहाल इस रेस में रोहित शर्मा का नाम सबसे आगे है लेकिन रोहित उम्र की चलते  लम्बे समय तक कप्तान नहीं रह सकते ऐसे में यहां सवाल ये भी उठ रहा है कि रोहित के बाद कौन? जिसके चलते उपकप्तान का चयन भी काफी अहम हो गया है। जहां कुछ लोग केएल राहुल को तीनों फॉर्मेट में कप्तान के तौर पर देख रहे हैं वहीं कुछ दिग्गजों ने ऋषभ पंत को इसका सही दावेदार माना है। 
1642499727 20
पंत पहले से ही आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की सफल कप्तानी कर रहे हैं। सुनील गावस्कर और युवराज सिंह के बाद दिल्ली कैपिटल्स के मालिक पार्थ जिंदल ने भी ऋषभ पंत को टीम का उपकप्तान बनाने की बात कही है। पंत की कप्तानी में दिल्ली की टीम ने अच्छा खेल दिखाया और वह प्लेऑफ तक पहुंची थी। टीम इंडिया में भी पंत तीनों ही फॉर्मेट में टीम का नियमित हिस्सा हैं। ऐसे में बीसीसीआई उन पर भरोसा जता भी सकती है। 

आने वाले सालों में टीम इंडिया को कप्तानी के लिए क्या करना चाहिए इसे लेकर पार्थ जिंदल ने ट्वीट करके बीसीसीआई को बताते हुए लिखा, ‘ऋषभ पंत को टीम का उपकप्तान बनाकर उसे ग्रूम करना ही सर्वश्रेष्ठ होगा। अगले एक दो साल के लिए रोहित शर्मा या आर अश्विन को कप्तानी देनी चाहिए ताकी वह सही समय पर पंत को दे दें जोकि तीनों फॉर्मेट में बेस्ट हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।