वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में हार के बाद अब टीम इंडिया को अगले महीने वेस्ट इंडीज़ का दौरा करना है, जहां उसे टेस्ट, वनडे और टी 20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को जगह मिलने की उम्मीद है तो वहीं कई ऐसे भी खिलाड़ी है जो टीम इंडिया में वापसी करने को देखेंगे।
वेस्ट इंडीज के इस दौर पर दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलने है। ऐसे में इस बार आईपीएल में जिन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था उनको उम्मीद होगी कि पांच टी20 मैच की सीरीज के लिए उन्हें टिम इंडिया में जगह मिले। वहीं इस दौरे पर रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों को टी20 सीरीज से आराम दिया जा सकता है और वहीं गेंदबाजों में मोहम्मद शमी और सिराज को भी आराम मिल सकता है। ऐसे में टी20 टीम की कप्तानी एक बार फिर हार्दिक पांड्या करते हुए दिखेंगे और उनकी कप्तानी में आईपीएल में जिन खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सब को इंप्रेस किया था वो टीम में शामिल हो सकते है। अगर गेंदबाजों की बात की जाए तो इस बार 8 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे मोहित शर्मा को फिर से वापसी का मौका मिल सकता है।
बता दें कि मोहित शर्मा आईपीएल में हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे और इस साल उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सबको काफी प्रभावित भी किया था। इस बार आईपीएल में अनुभवी खिलाड़ियों ने ज्यादा प्रभावित किया था, जैसे पीयूष चावला, अजिंक्या रहाणे और मोहित शर्मा यह कुछ बड़े नाम थे। मोहित शर्मा ने इस बार आईपीएल में वापसी करते हुए गुजरात के लिए 14 मैचों में 27 विकेट लिए थे और पर्पल कैप की रेस में वो दूसरे नंबर थे। मोहित शर्मा से आगे सिर्फ मोहम्मद शमी थे, जिन्होंने 17 मैचों में 28 विकेट अपने नाम किए थे। इस सीजन कई बार मोहित ने अपनी गेंदबाज़ी से मैच पलट दिए थे और फाइनल मैच में भी उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की थी और गुजरात को लगभग दूसरी बार चैंपियन बना दिया था लेकिन आखिरी दो गेंदों पर जडेजा ने छक्का चौका लगाकर चेन्नई को चैंपियन बनाया था। हालांकि इस ओवर में मोहित ने चार बेहतरीन यॉर्कर डाली थी। इसी प्रदर्शन को देखते हुए सब अनुमान लगा रहे है की मोहित शर्मा 8 साल बाद फिर से टीम इंडिया की जर्सी में खेलते हुए दिख सकते है ।
बता दें की मोहित शर्मा ने अपना आखिरी मैच इंडियन जर्सी में 2015 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में खेला था जहां भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथो हार का सामना करना पड़ा था । 34 साल मोहित शर्मा ने भारत के लिए अब तक 26 वनडे और 8 टी20 मैच खेले है। वनडे में उनके नाम 31 विकेट और टी20 में 6 विकेट है। अब देखना होगा की भारतीय सेल्कटर्स इस खिलाड़ी को एक और मौका देते हैं या नहीं।