आईपीएल सीजन-16 हाल ही में समाप्त हुआ और इस बार सबके चहेते स्टार महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराकर पांचवीं बार जीत हासिल कर ली। इस जीत के साथ ही महेंद्र सिंह धोनी मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा की बराबरी कर ली, उन्होंने अपनी टीम को पांच बार जीत दिलाई हैं। वहीं यह जीत अपने आप में स्पेशल थी क्योंकि लोग कयास लगा रहे थे कि महेंद्र सिंह धोनी का यह अंतिम आईपीएल है, मगर जीत के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में धोनी ने साफ कर दिया था कि हो सकता है कि वो अगले आईपीएल में भी दिखे अगर उनका शरीर साथ देता है तो।
वहीं इस जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने पूरी रात जश्न मनाया। वहां धोनी भी मौजूद थे। चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ओपनर खिलाड़ी डेवोन कॉन्वे ने बताया भी कि जश्न के चक्कर में मोईन अली, डवेन प्रेटोरियस जैसे खिलाड़ियों ने अपना फ्लाइट मिस कर दिया था। उन्होंने कहा कि “वह पागलपन था, मोईन अली ने अपनी फ्लाइट तक छोड़ दी थी और अगले दिन इंग्लैंड के लिए रवाना हुए थे। टीम के गेंदबाजी सलाहकार ऐरिक सिमंस ने अपनी फ्लाइट को रद्द कर दिया, डवेन प्रेटोरियस ने भी अपनी फ्लाइट छोड़ दी, हालांकि किसी तरह उनका परिवार एयरपोर्ट पहुंच गया था। हम सारी रात टीम रूम में ही बैठे थे और सुबह नौ बजे तक जश्न मनाया, हमारे सफर में आए हर पल को याद किया। धोनी हमारे बीच ही थे, हम सबने एक अच्छा समय व्यतीत किया उसके बाद कुछ लोग ब्रेकफास्ट के लिए चले गए और कुछ सोने के लिए।”
इसके बाद उन्होंने आगे बताया कि “मैं खुद को काफी खुशकिस्मत समझता हूं जो मैंने धोनी के साथ समय बिताया, उनके लिए काफी इज्जत है। जब भी वह किसी रूम में आते हैं तो उनके पास एक अलग माहौल होता है। आप उनके पास जाइए बात कीजिए, उन्हें समझिए कि वह क्या कहते हैं, क्योंकि यह उनके क्रिकेट के स्तर की बात है और जो उन्होंने क्रिकेट में हासिल किया है।”
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल सीजन-16 का फाइनल मुकाबला बारिश की वजह से रिजर्व-डे के दिन खेला गया था, जहां पहले गुजरात टाइटंस बल्लेबाजी करते हुए सीएसके के सामने 214 रन का लक्ष्य रख दिया। इसके बाद बारिश शुरू हुई और सीएसके को 15 ओवर में 171 रन का लक्ष्य दिया गया जीतने के लिए। जिसके बाद अंतिम 2 गेंदों पर 10 रन चाहिए थे और सर जडेजा ने एक छक्का और एक चौका लगाकर अपनी टीम को पांचवी बार चैंपियन बनाया था।