आखिर क्यों Harbhajan का नाम पड़ा Bhajji, 44 साल के हुए Terminator - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आखिर क्यों Harbhajan का नाम पड़ा Bhajji, 44 साल के हुए Terminator

भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का आज 44वां जन्मदिन हैं। भज्जी ने अपनी गेंदबाजी ने

भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का आज 44वां जन्मदिन हैं। भज्जी ने अपनी गेंदबाजी ने कई बड़े-बड़े खिलाड़ियों को घुटने पर लगा दिया हैं। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कई सारे रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए हैं। वहीं उनके रहते भारत ने 2 बार विश्व कप भी अपने नाम किए हैं। भज्जी न सिर्फ बेहतरीन गेंदबाजी के लिए भी जाने जाते थे बल्कि वो कई बार तो विपक्षी टीम के खिलाड़ियों से लड़ भी जाया करते थे। 
1688375979 1
28 मार्च 1998 को बैंगलोर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना डेब्यू करने वाले भज्जी ने अपनी फिरकी में कई गेंदबाजों को फंसाया हैं। वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही 2001 में पहले खिलाड़ी बने, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लिया हो। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग, शेन वार्न और एडम गिलक्रिस्ट को आउट कर इस क्रीतिमान को हासिल किया था। इसके अलावा उन्होंने भारत की तरफ से 8 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 2 बार टेस्ट क्रिकेट में शतक भी लगाया है। इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए वो पहले ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने 2 बार शतक लगाया हैं।
1688375989 2
इसके अलावा वो 2007 में टी20 विश्व कप और 2011 वनडे विश्व कप विजेता भारतीय टीम का हिस्सा भी थे, जिसमें उनका अहम योगदान रहा। वहीं उन्होंने आईपीएल में भी खुब नाम कमाया है, वो 4 बार चैंपियन टीम का हिस्सा रह चुके हैं। वो कई बार मैदान पर विपक्षी टीम के खिलाड़ियों से भिड़ भी जाते थे। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स के साथ का उनका एक वक्त काफी ज्यादा चर्चा में रहा था। इसके अलावा पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर से भी पहले वो भिड़ चुके हैं। वैसे वर्तमान में दोनों काफी अच्छे दोस्त हो गए हैं।
1688375998 3
हरभजन सिंह ने अपने क्रिकेट करियर में 103 टेस्ट, 236 वनडे और 28 टी20 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने क्रमश 417, 269 और 25 विकेट हासिल किए हैं। वहीं बल्लेबाजी में भी उन्होंने काफी बढ़िया प्रदर्शन किए हैं। उन्होंने कई अहम मौके पर भारतीय टीम को जीत भी दिलाई है बल्ले से। तो भज्जी को हमारे तरफ से भी जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।