2 साल बाद फिर माही आए सुर्खियों में, सोशल मीडिया और फैंस से भी रहने लगे थे दूर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

2 साल बाद फिर माही आए सुर्खियों में, सोशल मीडिया और फैंस से भी रहने लगे थे दूर

उन्होंने 2020 के स्वतंत्रता दिवस के दिन ट्विटर के जरिए बताया कि वो अब संन्यास ले रहे तब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कल 15 अगस्त के शुभ अवसर पर पूरे भारतवासी से अपील की थी कि वो आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में सभी देशवासी सोशल मीडिया पर अपने अकाउंट के प्रोफाइल पिक्चर को बदलकर तिरंगा झंडा की तस्वीर लगाए. प्रधानमंत्री जी के इस बात का देशवासियों पर असर भी पड़ा और लोगों ने अपनी डीपी पर तिरंगा झंडा अलग-अलग डिजाइन में लगाया भी, लेकिन चर्चा का विषय ये कभी नहीं बना कि किसने डीपी चेंज की और किसने नहीं. पर जब 13 अगस्त को भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का डीपी बदला तो पूरे देश की नजर उसपर पड़ गई और वो फिर से सुर्खियों में आ गए. माही हमेशा से सोशल मीडिया से दूर रहे है. पर उनका फैन क्रेज इतना जबरदस्त है कि वो चाह कर भी इससे दूर नहीं रह पाते. लोगों के कई अलग अलग फेवरेट क्रिकेटर होंगे पर माही सबके चहेते हैं.
1660635173 1
इस बात से जुड़ी एक बात और यह भी है कि 2020 में 15 अगस्त के ही दिन माही ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. हालांकि उन्होंने 2014 में ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके थे पर फिर भी लोग खुश थे कि वो कम से कम वनडे क्रिकेट में तो मैदान पर दिखेंगे. पर जब उन्होंने 2019 में हुए विश्व कप के सेमीफाइनल खेलने के बाद मैदान पर नजर नहीं आए तो लोगों को लगने लगा कि वो संन्यास ले चुके है, पर जब इस बात को उन्होंने 2020 के स्वतंत्रता दिवस के दिन ट्विटर के जरिए बताया कि वो अब संन्यास ले रहे तब उसके कुछ ही देर बाद माहि के जिगरी दोस्त सुरेश रैना ने भी अपनी दोस्ती निभाते हुए क्रिकेट को अलविदा कह दिया.
1660635182 2
वहीं माही को संन्यास लिए 2 साल बित चुके है पर अभी फिर इसकी चर्चा कल जोरो शोर से थी. ट्विटर पर हमने देखा कि उनके संन्यास वाले ट्वीट पर व्यूज बढ़ते ही जा रहे है और लोग उन्हें याद कर रहे है. हालांकि ये जायज भी है क्योंकि उन्होंने जो भारतीय क्रिकेट को दिया है उसकी जितनी तारीफ की जाए कम ही है. माहि चर्चा में इसलिए भी आए क्योंकि उनके अंदर का देशभक्त लोगों को दिखता भी है. और वो एक देशभक्त है भी, शायद इसी वजह से उन्हें 2011 में लिट्युनेंट करनल के रैंक से भी सम्मानित किया गया था. इसके बाद 2019 में उन्हें 2 हफ्ते के लिए जम्मू-कश्मीर में पोस्टिंग भी दी गई थी. उन्हे कई बार आर्मी के जर्सी में भी देखा गया है. धोनी को क्रिकेट के अलावा, इन सब चीजों में भी काफी दिलचस्पी है.   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।