भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या कल तीसरी बार शादी की। उन्होंने अपनी पत्नी के साथ 14 फरवरी को पहले ईसाई धर्म के रीति-रिवाज से शादी की, उसके बाद कल यानी 16 फरवरी को दोबारा हिंदू रीति रिवाज से शादी की। दोनों की शादी पहले भी 2020 में हो चुकी है, मगर तब कोविड की वजह से उस ताम-झाम से शादी हो नहीं पाई थी, इस वजह से दोनों ने वर्तमान में मन बनाया कि वो शादी करें। यह शादी राजस्थान के उदयपुर में हुआ। दोनों के शादी की तैयारियां लगभग दो महीने पहले से ही शुरू हो चुकी थी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हार्दिक पांड्या एक क्रिकेटर हैं, इस बात की जानकारी तो हमें है, मगर जब नताशा का दिल उनपर आया था, तब नतासा को इस बात की कोई खबर नहीं थी। उन्हें लगा था कि यह कोई नॉर्मल इंसान हैं। इस बात की पुष्टि खुद हार्दिक ने की हैं। उन्होंने खुद बताया था कि नताशा को कोई अंदाजा नहीं था कि मैं कौन हूं। हमने एक-दूसरे से बातचीत की और धीरे-धीरे करीब आए। जहां हम मिले थे वहां उसने मुझे हैट में देखा था।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा था कि मैं रात के एक बजे हैट पहनकर, गले में चेन और हाथ में घड़ी पहनकर बैठा हुआ था। नताशा को लगा कि कोई रैंडम इंसान है। इसी दौरान हमारी बातचीत शुरू हुई थी। फिर हमने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2020 में दोनों ने कोर्ट मैरिज किया था, जिसके बाद उन्हें एक बेटा भी हुआ था। ऐसा माना जाता है कि जबसे नतासा हार्दिक की जिंदगी में आई है तब से वो और भी ज्यादा रिस्पॉन्सिबल हो गए हैं। बीच में हार्दिक को बैक इंजरी भी हुई थी, जिसकी वजह से वो काफी समय तक इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहे थे। पर जब उनकी वापसी हुई तो वो काफी धमाकेदार थी। उन्होंने अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस को आईपीएल की ट्रॉफी दिलाई थी।
वहीं उनके क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 11 टेस्ट, 71 वनडे और 87 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं। टेस्ट में उन्होंने अब तक 31.29 की औसत से 532 रन, वनडे में 33.73 की औसत से 1518 रन और टी 20 में 25.42 की औसत से 1271 रन बनाए हैं। वहीं विकेट की बात करें तो उन्होंने अब तक टेस्ट में 17, वनडे में 68 और टी20 में 69 विकेट अपने नाम किए हैं। तो हार्दिक और नताशा को हमारी तरफ से भी शादी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।