अफगानिस्तान टीम के खिलाड़ियों ने जब 'बजरंगी भाईजान' के गाने पर लगाए ठुमके, वीडियो वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अफगानिस्तान टीम के खिलाड़ियों ने जब ‘बजरंगी भाईजान’ के गाने पर लगाए ठुमके, वीडियो वायरल

बीते सोमवार को आईसीसी विश्व कप 2019 का सांतवां मैच अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच में खेला गया

बीते सोमवार को आईसीसी विश्व कप 2019 का सांतवां मैच अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच में खेला गया था। श्रीलंका ने अफगानिस्तान को मैच जीतने के लिए छोटा ही लक्ष्य दिया था जिसे हासिल करने मे अफगानिस्तान टीम असफल हो गई थी। लेकिन अफगानिस्तान टीम के खिलाडिय़ों ने अपने प्रदर्शन से सबको बता दिया है कि वह पहले ही तरह कमजारे टीम नहीं रही है। 
1559731802 290221
इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। मैच की पहली पारी के दौरान बारिश आ गई थी और बारिश लंबे समय तक रही थी जिसके बाद मैच को 41 ओवरों तक का कर दिया था। 
1559731917 04 06 2019 afghanistan wc 2019 1 19282450

मोहम्मद शहजाद और राशिद खान ने लगाए बॉलीवुड गानों पर ठुमके

सोशल मीडिया पर अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद और राशिद खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो उन्होंने बारिश के दौरान बनाया था और यह दोनों बॉलीवुड के गानों पर ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो जहां मोहम्मद शहजाद डांस कर रहे थे वहीं टीम के कप्तान गुलब्दीन नैब पीछे खड़े हुए थे। नैब ने नहीं डांस किया। 
1559732025 60833021 389972628394827 2879570136707044577 n
शहजाद ने नैब के चेहरे पर हाथ लगाकर उन्हें चिढ़ाने की भी कोशिश की। शहजाद सलमान खान की सुपरहिट फिल्म बजरंगी भाईजान के गाने आज की पार्टी ……. पर थिरकते हुए दिखाई दिए। टीम के बाकी खिलाड़ी कोने में खड़े होकर शहजाद के डांस का मजा ले रहे थे।

 

अफगानिस्तान टीम विश्व कप में मजबूत दावेदारों में से नहीं है लेकिन कई टीमों को वह अपने प्रदर्शन से हैरान कर सकती है। अफगानिस्तान ने विश्व कप से पहले पाकिस्तान टीम को अभ्यास मैच में शिकस्त दी थी। इस साल दूसरा विश्व कप अफगानिस्तान खेल रहा है। 
1559732260 afghanistan1505a
विश्व कप 2015 में अफगानिस्तान टीम एक ही मैच जीत पाई थी जिसके बाद से उसने अपने खेल में बदलाव करके बेहतरीन प्रदर्शन किया है। विश्व कप 2019 में अफगानिस्तान ने दो मैच खेले हैं और दोनों में ही हार का सामना करना पड़ा है। 
पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था जिसे वह 7 विकेट से हार गए और दूसरा मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला था जिसे वह 34 रनों से हार का सामना करना पड़ा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।