बीते सोमवार को आईसीसी विश्व कप 2019 का सांतवां मैच अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच में खेला गया था। श्रीलंका ने अफगानिस्तान को मैच जीतने के लिए छोटा ही लक्ष्य दिया था जिसे हासिल करने मे अफगानिस्तान टीम असफल हो गई थी। लेकिन अफगानिस्तान टीम के खिलाडिय़ों ने अपने प्रदर्शन से सबको बता दिया है कि वह पहले ही तरह कमजारे टीम नहीं रही है।
इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। मैच की पहली पारी के दौरान बारिश आ गई थी और बारिश लंबे समय तक रही थी जिसके बाद मैच को 41 ओवरों तक का कर दिया था।
मोहम्मद शहजाद और राशिद खान ने लगाए बॉलीवुड गानों पर ठुमके
सोशल मीडिया पर अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद और राशिद खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो उन्होंने बारिश के दौरान बनाया था और यह दोनों बॉलीवुड के गानों पर ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो जहां मोहम्मद शहजाद डांस कर रहे थे वहीं टीम के कप्तान गुलब्दीन नैब पीछे खड़े हुए थे। नैब ने नहीं डांस किया।
शहजाद ने नैब के चेहरे पर हाथ लगाकर उन्हें चिढ़ाने की भी कोशिश की। शहजाद सलमान खान की सुपरहिट फिल्म बजरंगी भाईजान के गाने आज की पार्टी ……. पर थिरकते हुए दिखाई दिए। टीम के बाकी खिलाड़ी कोने में खड़े होकर शहजाद के डांस का मजा ले रहे थे।
अफगानिस्तान टीम विश्व कप में मजबूत दावेदारों में से नहीं है लेकिन कई टीमों को वह अपने प्रदर्शन से हैरान कर सकती है। अफगानिस्तान ने विश्व कप से पहले पाकिस्तान टीम को अभ्यास मैच में शिकस्त दी थी। इस साल दूसरा विश्व कप अफगानिस्तान खेल रहा है।
विश्व कप 2015 में अफगानिस्तान टीम एक ही मैच जीत पाई थी जिसके बाद से उसने अपने खेल में बदलाव करके बेहतरीन प्रदर्शन किया है। विश्व कप 2019 में अफगानिस्तान ने दो मैच खेले हैं और दोनों में ही हार का सामना करना पड़ा है।
पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था जिसे वह 7 विकेट से हार गए और दूसरा मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला था जिसे वह 34 रनों से हार का सामना करना पड़ा।