अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मोहम्मद शहजाद को अनुशासन तोड़ने पर एक साल के लिए किया बैन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मोहम्मद शहजाद को अनुशासन तोड़ने पर एक साल के लिए किया बैन

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बीते रविवार को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद को क्रिकेट के तीनों

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बीते रविवार को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद को क्रिकेट के तीनों फार्मेट से 1 साल के लिए बैन कर दिया है। बोर्ड ने कहा है कि शहजाद ने टीम का अनुशासन तोड़ा है जिसके लिए उन पर 12 महीनों का प्रतिबंध लगाया गया है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इससे पहले अनिश्चित काल के लिए मोहम्मद शहजाद का सालाना कॉन्ट्रैक्ट भी रद्द कर दिया था। 
1566199076 mohammd shehzad
एसीबी ने मोहम्मद शहजाद को किया बैन 
बोर्ड ने उनकी सजा निर्धारित करते हुए रविवार 18 अगस्त को उन्हें 12 महीने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट से बैन कर दिया है। इस मामले पर एसीबी ने बयान जारी करते हुए कहा है, मोहम्मद शहजाद ने एसीबी के अनुशासनात्मक नियम और कानूनों के अलावा बोर्ड द्वारा खिलाड़ियों के लिए बनाई गई आचार संहिता का भी पालन नहीं किया है। 

अपने बयान में एसीबी ने आगे कहा, बोर्ड का कहना है कि विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद ने कई देशों के दौरे पर टीम की नीति को तोड़ा था। बोर्ड की कई नीतियों के लिए खिलाड़ियों को अनुमति लेनी होती है, लेकन मोहम्मद शहजाद ने कई बार ऐसा नहीं किया है।
1566199250 mohammd shehzad 1
इंग्लैंड और वेल्स में खेले गए विश्व कप 2019 के दौरान ही अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के 31 साल के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद को वापस देश एसीबी ने बुला लिया था। 
1566199422 mohammd shehzad 2
इस मामले में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि एसीबी के पास अच्छी तरह से सुसज्जित ट्रेनिंग और अभ्यास करने की सुविधाएं देश के पास हैं। इसके लिए अफगान खिलाड़ियों को आवश्यकता नहीं है कि वह विदेश यात्रा करें लेकिन शहजाद ने यह नियम नहीं माना और उन्‍होंने विदेश यात्रा की। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।