Afg Vs Pak: Mohammad Nabi के सामने पाकिस्तान की एक न चली, पहला टी20 एकतरफा कर जीता अफगानिस्तान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Afg vs Pak: mohammad Nabi के सामने पाकिस्तान की एक न चली, पहला टी20 एकतरफा कर जीता अफगानिस्तान

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों का टी20 सीरीज खेला जा रहा हैं, जिसका पहला मुकाबला कल

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों का टी20 सीरीज खेला जा रहा हैं, जिसका पहला मुकाबला कल शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। अफगानिस्तान के अनुभवी खिलाड़ी मोहम्मद नवी के ऑलराउंडर प्रदर्शन के सामने पाकिस्तान ने घुटने टेक दिए। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया,जोकि उनके लिए ही गलत साबित हो गया।
1679724735 1
दरअसल पाकिस्तान के कप्तान पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और टीम 20 ओवरों में अपने 9 विकेट खोकर 92 रन ही बना पाई। पाकिस्तान के बल्लेबाजों की बात करें तो मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज इमाद वसीम ने सबसे ज्यादा 32 गेंदों पर 18 रन की पारी खेली। इसके बाद ओपनर साइम अयूब 17, तय्यब ताहिर 16, और कप्तान शादाब खान 12 ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। अफगानिस्तान की गेंदबाजी की बात करें तो फजलहक फारूकी ने अपने 4 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। इसके अलावा मुजीब और मोहम्मद नवी ने भी पाकिस्तान के 2-2 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। अजमतउल्लाह, नवीन-उल-हक और राशिद खान के खाते में 1-1 विकेट गए।
1679724744 2
93 रन के आसान लक्ष्य को अफगानिस्तान ने आसानी से चेज कर लिया। हालांकि इस टीम की भी ओपनिंग जोड़ी कुछ खास नहीं रही। इब्राहिम जादरान 9 रन बनाकर इशानुल्लाह के शिकार बने। इसके बाद गुलबदीन नैब का भी विकेट उसी ओवर में गिर गया और वो बिना खाता खोले पवेलियन की ओर लौट गए। फिर टीम के 27 रन के स्कोर पर गुरबाज 16 रन बनाकर आउट हुए। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतने मोहम्मद नबी ने नाबाद 38 गेंदों पर 38 रन की पारी खेली और अपनी टीम को मुश्किल परिस्थिति से निकाल कर एक आसान जीत दर्ज करवाई। वहीं नजीबुल्लाह जादरान ने भी नाबाद 23 गेंदों पर 17 रन की पारी खेल कर नबी का अच्छा साथ निभाया। पाकिस्तान के गेंदबाज इशानुल्लाह को 2 विकेट मिले तो वहीं नसीम शाह और इमाद वसीम ने 1-1 विकेट हासिल किए। 
1679724753 3
मोहम्मद नबी को उनकी ऑलराउंडर पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं सीरीज का दूसरा मुकाबला कल इसी मैदान पर खेला जाने वाला है। पाकिस्तान पहली हार से सबक लेकर अगले मुकाबले में बेहतर तैयारी के साथ मैदान पर उतरना चाहेगा। वहीं अफगानिस्तान भी जीत की लय को बरकरार रखने और पाकिस्तान को सीरीज में मात देने के इरादे से कल खेलने उतरेगा। तो अब देखना है कि कौन सी टीम किस पर पड़ेगी भारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।