IPL 2021: एडम जम्पा को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से किया बाहर, भारत के लिए कही थी ये बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL 2021: एडम जम्पा को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से किया बाहर, भारत के लिए कही थी ये बात

आईपीएल के 14 वें संस्करण को कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर की वजह से बीच में ही

आईपीएल के 14 वें संस्करण को कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर की वजह से बीच में ही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया था। दरअसल इस लीग के बायो-बबल में एक के बाद एक खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आ रहे थे। हालांकि अब फैंस का इंतजार खत्म वाला है क्यों कि आईपीएल के बाकी बचे हुए मैच 19 सितंबर से दुबई में शुरू होने वाले हैं।
1629554177 13
लेकिन आईपीएल का दूसरा फेज शुरू होने से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है। बैंगलोर को बीच में छोड़ कर चले जाने वाले ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जम्पा को टीम से बाहर कर दिया गया है। दरअसल आईपीएल 2021 को कोरोना वायरल की वजह से बीच में रोक दिया गया था लेकिन उससे पहले ही जम्पा ने और तेज गेंदबाज केन रिचर्ड्सन  भारत में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के चलते टूर्नामेंट बीच में छोड़कर स्वदेश वापस लौट गए थे। ऐसे में जम्पा दुबई में बाकी बचे हुए मुकाबले नहीं खेलेंगे उनकी जगह टीम में श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा को शामिल किया गया है।
1629554223 14
बता दें, जब एडम जंपा आईपीएल के मैचों से बीच में ही किनारा कर लिया था तब उन्होंने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से कहा कि वह यूएई में कहीं अधिक सुरक्षित महसूस कर रहे थे, जहां पिछले साल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ था। जंपा ने कहा, हम अब तक कुछ जैविक रूप से सुरक्षित माहौल का हिस्सा रह चुके हैं और मुझे लगता है कि यह संभवत: सबसे असुरक्षित है। मुझे लगता है कि ऐसा भारत में होने के कारण है। हमें यहां साफ सफाई के बारे में हमेशा बताया जाता है और अतिरिक्त सतर्कता बरतनी होती है। मुझे लगा कि यहां सबसे अधिक असुरक्षित था।
1629554269 15
वहीं पिछले महीने श्रीलंका के दौरे पर वानिंदु हसरंगा ने अपनी गेंदबाजी के कहर से भारतीय टीम के पसीने छुड़ा दिए थे। ऐसे में अब वो आईपीएल में अपना जलवा दिखाएंगे। आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के लिए विराट कोहली  की टीम आरसीबी ने श्रीलंका के दाएं हाथ के लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा को अपनी टीम में शामिल किया है, उम्मीद है वानिंदु हसरंगा यूएई में जमकर तांडव मचाएंगे।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।