Asia Cup में India-Pakistan मुकाबले के लिए ACC ने लिया बड़ा फैसला,बारिश के कारण अब नहीं होगा मैच रद्द - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Asia Cup में India-Pakistan मुकाबले के लिए ACC ने लिया बड़ा फैसला,बारिश के कारण अब नहीं होगा मैच रद्द

जैसा कि हम सबको पता है भारत और पाकिस्तान के बीच इस टूर्नामेंट का पहला मैच जो कैंडी

एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच दूसरी बार भिड़ंत 10 सितंबर को श्रीलंका के कोलंबो में होगी। इस मैच पर भी पहले मैच की तरह बारिश का खतरा मंडरा रहा है। लेकिन इस खतरे से निपटने के लिए एशियन क्रिकेट काउंसिल ने 10 सितंबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच के लिए एक रिजर्व डे भी रखा  है। इसका मतलब कि अगर बारिश के कारण भारत-पाकिस्तान मैच पूरा नहीं होता है तो उसे रिज़र्व डे पर पूरा किया जाएगा। 
1694168780 d58e9d1f4a
बता दें कि एशिया कप के फाइनल मैच के अलावा केवल भारत-पाकिस्तान का मैच है, जिसके लिए रिजर्व डे रखा गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फाइनल मैच और सुपर-4 के इस मैच के लिए रिजर्व डे का नियम एक जैसा है। इन दोनों मैच को पहले तय दिन यानी जिस दिन इन मैचों की डेट फाइनल है उसी दिन खत्म करने का प्रयास किया जाएगा, फिर चाहे उसके लिए मैच को कम ओवर का ही क्यों ना करना पडे़। अगर उसके बावजूद मैच पूरा नहीं होता तो फिर अगले दिन उसी जगह से मैच को शुरू किया जाएगा, जहां पर रोका गया था। 
1694168797 20230904172l
जैसा कि हम सबको पता है भारत और पाकिस्तान के बीच इस टूर्नामेंट का पहला मैच जो कैंडी में खेला गया था, लगातार बारिश की वजह से पूरा नहीं हो पाया था और केवल भारतीय टीम ही बल्लेबाज़ी कर पाई थी। पाकिस्तान की टीम इस मैच में बारिश के कारण 266 रन को चेस करने मैदान पर नहीं उतर पाई थी। इससे फैंस तो निराश हुए ही साथ ही एसीसी को भी काफी नुकसान झेलना पड़ा। बीच में यह भी रिपोर्ट आई थी कि भारी बारिश के कारण सुपर- 4 के मुकाबले कोलंबो से हंबनटोटा या दांबुला में शिफ्ट किए जा सकते हैं। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और अब एशिया कप के बचे हुए सारे मुकाबले यहीं खेले जाएंगे।  
1694168813 20230904219l
वहीं वेदर रिपोर्ट की माने तो भारत- पाकिस्तान मैच के दिन भारी बारिश होने की सम्भावना है। अगर मैच उस दिन पूरा नहीं हो पाता है तो फिर रिज़र्व डे पर खेला जाएगा और अगर रिज़र्व डे भी मुकाबला पूरा नहीं हो पाता है तो फिर दोनों टीमों को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ेगा 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve + fourteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।