एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच दूसरी बार भिड़ंत 10 सितंबर को श्रीलंका के कोलंबो में होगी। इस मैच पर भी पहले मैच की तरह बारिश का खतरा मंडरा रहा है। लेकिन इस खतरे से निपटने के लिए एशियन क्रिकेट काउंसिल ने 10 सितंबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच के लिए एक रिजर्व डे भी रखा है। इसका मतलब कि अगर बारिश के कारण भारत-पाकिस्तान मैच पूरा नहीं होता है तो उसे रिज़र्व डे पर पूरा किया जाएगा।
बता दें कि एशिया कप के फाइनल मैच के अलावा केवल भारत-पाकिस्तान का मैच है, जिसके लिए रिजर्व डे रखा गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फाइनल मैच और सुपर-4 के इस मैच के लिए रिजर्व डे का नियम एक जैसा है। इन दोनों मैच को पहले तय दिन यानी जिस दिन इन मैचों की डेट फाइनल है उसी दिन खत्म करने का प्रयास किया जाएगा, फिर चाहे उसके लिए मैच को कम ओवर का ही क्यों ना करना पडे़। अगर उसके बावजूद मैच पूरा नहीं होता तो फिर अगले दिन उसी जगह से मैच को शुरू किया जाएगा, जहां पर रोका गया था।
जैसा कि हम सबको पता है भारत और पाकिस्तान के बीच इस टूर्नामेंट का पहला मैच जो कैंडी में खेला गया था, लगातार बारिश की वजह से पूरा नहीं हो पाया था और केवल भारतीय टीम ही बल्लेबाज़ी कर पाई थी। पाकिस्तान की टीम इस मैच में बारिश के कारण 266 रन को चेस करने मैदान पर नहीं उतर पाई थी। इससे फैंस तो निराश हुए ही साथ ही एसीसी को भी काफी नुकसान झेलना पड़ा। बीच में यह भी रिपोर्ट आई थी कि भारी बारिश के कारण सुपर- 4 के मुकाबले कोलंबो से हंबनटोटा या दांबुला में शिफ्ट किए जा सकते हैं। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और अब एशिया कप के बचे हुए सारे मुकाबले यहीं खेले जाएंगे।
वहीं वेदर रिपोर्ट की माने तो भारत- पाकिस्तान मैच के दिन भारी बारिश होने की सम्भावना है। अगर मैच उस दिन पूरा नहीं हो पाता है तो फिर रिज़र्व डे पर खेला जाएगा और अगर रिज़र्व डे भी मुकाबला पूरा नहीं हो पाता है तो फिर दोनों टीमों को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ेगा