अबु धाबी नाइट राइडर्स के टीम का नाम आया सामने, अगले साल होने वाले लीग के लिए खिलाड़ी तैयार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अबु धाबी नाइट राइडर्स के टीम का नाम आया सामने, अगले साल होने वाले लीग के लिए खिलाड़ी तैयार

नाइट राइडर्स ग्रुप के सीईओ वेंकी मैसूर ने टीम के नाम के घोषित होने पर कहा है कि

आईपीएल के बाद अब दूसरा सबसे महंगा खेल बनने जा रहा इंटरनेशनल टी20 लीग, जोकि एमिरेट्स क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अगले साल किया जाऐगा, उसकी तैयारी टीमें जोर-शोर से शुरू कर दी है. वहीं इसके लिए कोलकाता नाईट राइडर्स ग्रुप ने भी इसमे अपनी टीम खरीदी है, जिसका नाम आबु धाबी नाईट राइडर्स है. इस टीम में कौन-कौन से खिलाड़ी होने वाले है, उसकी भी लीस्ट जारी कर दी गई है. 
1660735402 1
आबु धाबी नाइट राइडर्स ने दुनिया के नामी खिलाड़ी को अपनी टीम में चुना है. कोलकाता नाईट राइडर्स के तरफ से पहले से ही खेलने वाले आंद्रे रसेल और सुनील नरेन इस टीम के मुख्य खिलाड़ी हैं. वहीं इंग्लैंड के जॉनी बेस्टो भी अब नाइट राइडर्स क्लब से जुड़ जाएंगे. इसके बाद आयरलैंड के स्टार बल्लेबाज और कप्तान पॉल स्टिरलिंग भी टीम में शामिल हो गए हैं. इस सब के अलावा अफ्रीकी खिलाड़ी अकील होसेल, रवि रामपॉल, रेमन रेफर, जमैका के केनार लुईस, युएसए के अली खान, नीदरलैंड के ब्रैंडन ग्लोवर भी टीम का हिस्सा है. इसके बाद श्रीलंका के लाहिरु कुमारा, चरिथ असलंका, सीकोज प्रसन्ना भी टीम में शामिल हैं. इसके बाद कॉलिन इंग्राम भी टीम में मौजूद हैं. 
1660735411 2
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नाइट राइडर्स ग्रुप  ने कोलकाता और आबु धाबी के अलावा कैरेबियन प्रीमियर लीग में भी एक टीम खरीदा हुआ है, जिसका नाम त्रिनबागो नाइट राइडर्स है.
1660735420 3
नाइट राइडर्स ग्रुप के सीईओ वेंकी मैसूर ने टीम के नाम के घोषित होने पर कहा है कि ‘यह देखना बेहद दिलचस्प है कि हमारा ग्लोबल फुटप्रिंट लगातार हमारे विजन और स्ट्रेटजी को आगे बढ़ा रहा है. आईपीएल में केकेआर, आईपीएल में  त्रिनिबागो नाइट राइडर्स और इंटरनेशनल टी20 में अबू धाबी नाइट राइडर्स की टीम हमारे पास है.’ 
1660735430 4
इसके बाद उन्होंने कहा कि हम वास्तव में खुश हैं कि जॉनी बेयरस्टो नाइट राइडर्स परिवार में शामिल हो गए हैं और आइएल टी20 में एडीकेआर के सफर में एक बड़ी भूमिका निभाएंगे. हम इस बात की भी खुशी है कि अकील हुसैन, रवि रामपॉल, अली खान, कॉलिन इनग्राम और सीकोज प्रसन्ना, जो पहले टीकेआर का भी हिस्सा रहे हैं अब एडीकेआर का हिस्सा हैं.’उम्मीद है कि ILT20 एक रोमांचक टूर्नामेंट साबित होगा और फैंस को प्रतिस्पर्धी मैचों के अलावा ढेर सारा मनोरंजन देखने को मिलेगा.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।