पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक ने जसप्रीत बुमराह को कहा बेबी बोलर, क्रिकेट फैंस ने उड़ाया खूब मजाक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक ने जसप्रीत बुमराह को कहा बेबी बोलर, क्रिकेट फैंस ने उड़ाया खूब मजाक

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने बेबी बोलर कहा है। फिर क्या था भारतीय फैन्स ने रज्जाक को ही ट्रोल करना शुरु कर दिया। ऐसा लगा कि रज्जाक ने अपने आपको इस ट्रोलिंग में डाला है। क्रिकेट फैन्स ने अब्दुल रज्जाक के इस बयान की कड़ी आलोचना की है। हालांकि रज्जाक के इस बयान के बाद फैन्स ने कहा है कि वह शुरु से ही ऐसे जोक मारने पर लोकप्रिय हैं। 
1575532525 abdul razzaq
अब्दुल रज्जाक ने हाल ही में क्रिकेट पाकिस्तान के साथ बातचीत के दौरान बुमराह पर उनसे सवाल किया गया था उसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, बुमराह मुझे बोलिंग करते तो वे ही दबाव में होते और उन्हें मैं अपने चि-परिचित अंदाज में खेलकर आसानी से रन बनाता। 
1575532581 jasprit bumrah
इस कार्यक्रम के दौरान बुमराह पर रज्जाक से सवाल किया गया था कि अगर आपको अंतिम ओवर में 15 रन बुमराह की गेंदबाजी के दौरान चाहिए होते तो आप क्या रणनीति अपनाते?अब्दुल रज्जाक ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, मैंने दुनियाभर के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों का सामना किया है। मुझे बुमराह को खेलने में कोई परेशानी नहीं होती। 
1575532774 bumrah death over bowling
रज्जाक ने आगे कहा,मुझे गेंदबाजी करते हुए बुमराह पर ही दबाव होता। जब आप ग्लेन मैक्ग्रा, वसीम अकरम और शोएब अख्तर जैसे गेंदबाजों का सामना कर चुके होते हैं तो आपको काफी आत्मविश्वास मिलता है। ऐसे में बुमराह मेरे लिए बेबी बोलर ही होंगे। मैं आराम से उनका सामना करता। उन्हें भी पता होता कि मैंने अपने दौर के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों का सामना किया है। 
1575532829 abdul razzaq batting
क्रिकेट जगत में इस समय जसप्रीत बुमराह का नाम सबसे खतरनाक गेंदबाजों में लिया जाता है। जसप्रीत बुमराह के लिए क्रिकेट एक्सपर्ट कहते हैं कि वह खतरनाक गेंदबाज हैं। क्रिकेट के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों के साथ मौजूदा समय के टॉप क्लास बल्लेबाज बुमराह की गेंदबाजी की जमकर तारीफ करते हैं। लेकिन रज्जाक के इस बयान के बाद वह खुद ही ट्रोर्ल्स के निशाने पर आ गए हैं। 
1575532924 abdul razzaq
हालांकि कुछ क्रिकेट फैन्स ने रज्जाक के इस बयान को सोशल मीडिया पर जोक ऑफ द ईयर पुरस्कार से नवाज दिया है। इतना ही नहीं कुछ फैन्स तो रज्जाक के पुराने विवादित बयानों के बारे में भी बता रहे हैं। 
यहां देखें क्रिकेट फैन्स के रिएक्शंस 

1.

2.

3.

4.

5.

6.

7.

8.

9.

10.

11.

12.

13.

14.

15.

16.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।