खराब फॉर्म से गुजर रहे  Suryakumar Yadav को ABD ने दी सलाह, जाने क्या कहा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

खराब फॉर्म से गुजर रहे  Suryakumar Yadav को ABD ने दी सलाह, जाने क्या कहा

आउट ऑफ फॉर्म चल रहे सूर्या से भारतीय फैंस को और टीम को काफी ज्यादा उम्मीद है और

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव टी20 में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी हैं, मगर वनडे फॉर्मेट में उनका बल्ला अभी तक कोई जलवा नहीं दिखा पाया हैं। आईपीएल से पहले जब भारतीय वनडे टीम में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में मौका दिया गया तब वो तीनों ही मुकाबले में गोल्डन डक पर आउट हुए थे, जिसके बाद से उनपर लगातार चर्चा होनी शुरू हो गई है, जोकि अब तक चल रही हैं। उनको लेकर एबी डिविलियर्स ने बड़ी बात बोली हैं।
1680764820 1
दरअसल सूर्य अभी बिल्कुल भी फॉर्म में नहीं है और आईपीएल में भी अपनी टीम के लिए पहले मुकाबले में वो 1-1 रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। आउट ऑफ फॉर्म चल रहे सूर्या से भारतीय फैंस को और टीम को काफी ज्यादा उम्मीद है और इसलिए ही उन्हें लगातार मौके दिए जा रहे है। साथ ही साथ वो टी20 फॉर्मेट में उन्हें प्रुफ करके दिखाया है कि वो एक स्टार खिलाड़ी हैं। उसी बेसिस पर डिविलियर्स ने  सूर्य को लेकर कुछ बातें उनके फेवर में कहा हैं। उन्होंने कहा कि यह ऐसा फेज है, जिससे मैं खुद गुजर चुका हूं। हर किसी के करियर में ऐसा समय आता है और इस पर तो मैं पूरी किताब लिख सकता हूं। खराब फॉर्म एक ऐसी चीज है, जिससे डर लगता है। गलती होने की संभावना बढ़ जाती है। मेरे साथ भी ऐसा हुआ है। एक आईपीएल सीजन में मैं लगातार मैचों में डक हुआ तो मेरे अंदर झुंझलाहट बढ़ गई थी।
1680764833 2
इसके बाद उन्होंने सूर्य को अपनी सलाह देते हुए भी कहा कि ऐसे ही सूर्यकुमार यादव भी संघर्ष कर रहे हैं। मैं तो सिर्फ उनसे यही कहना चाहूंगा कि वह अपने प्लान को चेंज न करें और न ही पैनिक हों। अगर ऐसा करते हैं तो संघर्ष बढ़ सकता है। उन्होंने इसके बाद खुद का उदाहरण देते हुए भी कहा कि ऐसा संभव नहीं है कि आप हर मैच में 40 गेंदों में सेंचुरी जड़ें। यह मैंने बैंगलोर टीम में खेलने के दौरान सीखा। चिन्नास्वामी का क्राउड मुझसे हर मैच में ऐसे ही शतक की उम्मीद करता था। मैं भी खुद से ऐसा ही चाहता था, लेकिन यह संभव नहीं है। मैं तो सिर्फ इतना ही कहूंगा कि वह अभी सेकंड गियर में हैं। उनके इस फेज का भी सम्मान करिए। वह जल्द ही फॉर्म में वापसी कर लेंगे।
1680764848 3
आप सब जैसा कि जानते है कि डिविलियर्स को पहले 360 डिग्री खिलाड़ी कहा जाता था क्योंकि वो अपनी कलात्मक बल्लेबाजी से मैदान के किसी भी क्षेत्र में बड़ी हिट लगाने की क्षमता रखते थे। यही क्वालिटी और टैलेंट सूर्याकुमार यादव में भी हैं, मगर सूर्या का बल्ला सिर्फ टी20 फॉर्मेट में बोल रहा हैं, लेकिन डिविलियर्स क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में गेंदबाजों के छक्के छुड़ा देते थे और इसी तरह की उम्मीद क्रिकेट फैंस सुर्या से भी कर रहे हैं। तो यह देखना दिलचस्प होगा कि सूर्य कब अपनी फॉर्म में वापसी करते हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।