AB De Villier ने बताया किन गेंदबाज़ो के सामने होती थी उन्हें दिक्कत, एक भारतीय नाम भी शामिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

AB de Villier ने बताया किन गेंदबाज़ो के सामने होती थी उन्हें दिक्कत, एक भारतीय नाम भी शामिल

एबी डीविलियर्स एक ऐसे बल्लेबाज़ रहे हैं जिनके सामने बड़े-बड़े गेंदबाज़ो की भी लाइन लेंथ भी ख़राब हो

साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ एबी डीविलियर्स ने हाल ही में एक बड़ा खुलास किया है। डीविलियर्स ने बताया हैं कि उनके करियर के दौरान  उन्हें किन गेंदबाज़ो के खिलाफ सबसे ज्यादा परशानी होती थी और आपको जानकार ख़ुशी होगी कि इन गेंदबाज़ो में एक भारत का गेंदबाज़ भी है जिसने डीविलियर्स परेशान किया है। एक इंटरव्यू में भारत के पूर्व बल्लेबाज़ रोबिन उथप्पा के साथ डीविलियर्स ने बातचीत करते हुए तीन गेंदबाज़ो का नाम लिया  हैं जिनकी गेंदों से उन्हें दिक्कत होती थी। 
1688469478 f58a7 15819518803604 800
एबी डीविलियर्स एक ऐसे बल्लेबाज़ रहे हैं जिनके सामने बड़े-बड़े गेंदबाज़ो की भी लाइन लेंथ भी ख़राब हो जाती थी। लेकिन कुछ ऐसे भी गेंदबाज़ थे जिन्होंने डीविलियर्स को अपनी गेंदों पर नचा दिया था और खुद डीविलियर्स ने भी अब इन गेंदबाज़ो का खुलासा किया है। डीविलियर्स ने तीन गेंदबाज़ो का नाम लिया है जिन्होंने उन्हें काफी परेशान किया है। यह तीन गेंदबाज़ हैं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न, भारत के जसप्रीत बुमराह और अफ़ग़ानिस्तान के राशिद खान। 
1688469511 warne
डीविलियर्स ने शेन वॉर्न के बार में बताते हुए कहा ,”जब मैं पहली बार 2006 में ऑस्ट्रेलिया गया तो मैं शेन वॉर्न की स्किल और तकनीक के चलते परेशान नहीं हुआ बल्कि उनके एक्सपीरियंस औरप्रेजेंस प्रेजेंस से दिक्कत में था। हालांकि उस समय मैं अनुभवहीन था लेकिन मुझे पता था जैसे ही मैं बैटिंग करने जाऊँगा वो मुझे आउट कर देंगे। उस समय मैं सीधी गेंदों पर जल्दी आउट हो जाता था।’ बता दें कि टी20 और टेस्ट में डीविलियर्स का शेन वॉर्न के सामने केवल 15 का औसत रहा है और वो 6 इनिंग में 4 बार उनकी गेंदों पर आउट हुए है। 
1688469596 abd vs jaspret
वहीँ इसके बाद एबी ने भारत के जसप्रीत बुमराह और अफ़ग़ानिस्तान के राशिद खान के बारे में बात करते हुए कहा कि,”बुमराह हमेशा बहुत चुनौतीपूर्ण थे क्योंकि वह कभी पीछे नहीं हटते वाले गेंदबाज थे। वह हमेशा आपका सामना करने के लिए तैयार रहते हैं, इसलिए मेरे मन में उनके लिए और जिस तरह से वह अपना क्रिकेट खेलते हैं उसके लिए बहुत सम्मान है। कई बार मैंने उनकी गेंदबाजी का सामना अच्छे से किया है लेकिन उन्होंने पलटवार करते हुए मुझे कई बार आउट भी किया है।’ 
1688469619 rashid khan
इसके बाद राशिद खान के साथ मेरा मुकाबला कड़ा रहा है। मैंने उन्हें तीन छक्के लगाये लेकिन अगली गेंद पर वो मुझे आउट करने का सोच रहे थे। ऐसे गेंदबाज मुझे काफी कठिन लगते हैं, इसलिए उनके प्रति भी मेरा सम्मान बहुत है। बता दें कि एबीडी और बुमराह कुल 13  बार आमने सामने हुए जिसमें एबीडी बुमराह पर भारी पड़े हैं। बुमराह के खिलाफ इस बल्लेबाज़ ने 41.66 की औसत से रन बनाए है और उनका स्ट्राइक रेट भी 147 का रहा है और वो केवल तीन बार आउट हुए है। वहीँ रशीद खान के खिलाफ भी एबीडी का स्ट्राइक रेट 156 का रहा है जबकि औसत 38  का और राशिद खान ने डीविलियर्स को 10 पारियों में तीन बार आउट किया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।