खराब फॉर्म के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को झेलनी पड़ रही है फैन्स की नाराजगी, लोगों ने दी पत्नी को धमकी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

खराब फॉर्म के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को झेलनी पड़ रही है फैन्स की नाराजगी, लोगों ने दी पत्नी को धमकी

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लिमिटेड ओवर के कप्तान और ओपनर एरॉन फिंच इस समय बेहद खराब फॉर्म से

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लिमिटेड ओवर के कप्तान और ओपनर एरोन फिंच इस समय बेहद खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। फिंच ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज के शुरूआती दो मैचों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। जी हां खिलाड़ी के बल्ले से दो मैचों में महज 13 रन निकले। ऐसे में फिंच के इस तरह के बेहद खराब प्रदर्शन के बाद से उनके चाहने वाले बहुत उदास हैं।
1614429742 untitled 7
दरअसल एरोन फिंच के बेहद खराब प्रदर्शन की वजह से उनकी पत्नी एमी फिंच को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि सोशल मीडिया यूजर्स उनके लिए अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। यही नहीं एक फैन ने तो फिंच की पत्नी को गाली तक दे दी और कहा कि एरोन से कहो कि वो टी 20 की कप्तानी छोड़ दें। उसकी वजह से मैं बर्बाद हो गया हूं। 
1614429554 untitled 5
ये धमकी मिलने के बाद आरोन फिंच की पत्नी एमी भड़क गई और उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी डालकर ये वाकया बताया  कि इस तरह की बातें नहीं मानी जा सकती हैं। मेरे पति रन बनाने के लिए हर एक कोशिश कर रहे हैं। यह सब बातें मेरे लिए एक बुरे सपने की तरह है,लेकिन सबसे खराब नहीं। आगे उन्होंने कहा कि पहले भी इस तरह की चीजें होती रही हैं,पर पहली बार मुझे और मेरे परिवार को निशाना बनाया जा रहा है। मैं यह सब चीजें बर्दाश्तत नहीं कर सकती। 
1614429630 30
नहीं बिके आईपीएल में एरोन
बता दें एरोन फिंच का बल्ला पिछले कुछ मैचों में खामोश रहा है। आईपीएल 2020 के सीजन में तो फिंच बिल्कुल फ्लॉपर रहे थे,उनके खराब प्रदर्शन का असर आईपीएल के साल 2021 के ऑक्शन में भी दिखा है,क्योंकि उन्हें किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा है। यही नहीं फिंच आईपीएल के अलावा बिग बैश में भी कोई खास कमाल नहीं कर सके। 
1614429705 untitled 6
वैसे ऑस्ट्रेलिया का ये कप्तान बेहद शानदार बल्लेबाज है। फिंच ने अपने करियर में कई मुकाम हासिल किए हैं। उन्होंने 68 टी20 इंटरनेशनल में 2 शतक और 12 अर्धशतक के साथ 2162 रन बनाए हैं। वहीं ओवर ऑल टी20 में उन्होंने 316 मैच खेले हैं और 9534 रन बनाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।