एरोन फिंच और एमी बने अपने पहले बच्चे के पेरेंट्स, पापा ने शेयर की नन्ही परी की बेहद क्यूट तस्वीरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एरोन फिंच और एमी बने अपने पहले बच्चे के पेरेंट्स, पापा ने शेयर की नन्ही परी की बेहद क्यूट तस्वीरें

ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान एरोन फिंच के घर आज किलकारियां गूंजी है। जी हां फिंच आज अपने पहले

ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान एरोन फिंच के घर आज किलकारियां गूंजी है। जी हां फिंच आज अपने पहले बच्चे के पिता बने है, उनकी वाइफ एमी फिंच ने बेटी को जन्म दिया है। बेटी के जन्म के बाद फिंच ने अपनी न्यू बोर्न बेबी और पत्नी के साथ दो बेहद क्यूट तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की हैं।
1631103867 14
यही नहीं एरोन फिंच ने अपनी बेटी के नाम की घोषणा भी कर दी है। फिंच और एमी ने अपनी बेटी का नाम इस्थर केट फिंच (Esther Kate Finch) रखा है। बात दें, इन दिनों फिंच अपनी पत्नी एमी के साथ मेलबर्न में हैं और यहां के सेंट विन्सेंट प्राइवेट हॉस्पिटल में उनकी पत्नी ने बेटी को जन्म दिया।

बेटी की तस्वीर की शेयर…
एरोन फिंच ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दो फोटोज पोस्ट की है। तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा ईस्थर केट फिंच दुनिया में आपका स्वागत है। हमारी नन्ही राजकुमारी कल शाम 4.58 बजे आई। उसका वजन 3.54 किलो ग्राम है. मेरी पत्नी एमी ग्रिफिथ्स और बेटी एस्थर बिलकुल स्वस्थ हैं। जहां पहली तस्वीर में नन्ही ईस्थर एक फूलों के प्रिंट वाले कपड़े से लिपटी हुई हैं। तो वहीं दूसरी तस्वीर में वह अपनी मां के साथ तौलिये में छिपी हुई हैं इस बीच उनके साथ में पापा फिंच भी हैं। फिंच ने अपनी नन्ही परी की ये दोनों तस्वीरें हॉस्पिटल में क्लिक की है।

बता दें फिंच पहली बार पिता बने हैं, उन्होंने ग्रिफिथ्स के साथ 7 अप्रैल 2018 को सगाई की थी। आईपीएल के 9वें संस्करण में गुजरात लायंस की तरफ से खेलने के दौरान एरोन फिंच ने गर्लफ्रेंड एमी ग्रिफिथ्स से सगाई रचा ली थी।  
1631103660 13
एरोन फिंच के क्रिकेट की अगर बात करें तो इन दिनों वह अपने घुटने की चोट से उबर रहे हैं।दरअसल वेस्टइंडीज दौरे पर वह चोटिल हो गए थे। जिसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया वापस लौट कर यहां घुटने की सर्जरी करवाई। अब फिंच टी20 वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते दिखाई देंगे। हालांकि अभी टीम का ऐलान नहीं हुआ है और एक-दो दिनों में ऑस्ट्रेलिया अपनी टीम की घोषणा करेगा।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।