दीवार पर मारा मुक्का, मार्कराम की हड्डी टूटी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दीवार पर मारा मुक्का, मार्कराम की हड्डी टूटी

एडेन मार्कराम को ‘निराशा’ में दीवार पर मुक्का मारना भारी पड़ गया क्योंकि कलाई में चोट के कारण

रांची : दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज एडेन मार्कराम को ‘निराशा’ में दीवार पर मुक्का मारना भारी पड़ गया क्योंकि कलाई में चोट के कारण वह भारत के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच से बाहर हो गये। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) की मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार कि यह चोट (दूसरे टेस्ट मैच की) दूसरी पारी में इस सलामी बल्लेबाज के आउट होने के बाद लगी। 
अपने प्रदर्शन से निराश मार्कराम ने किसी ठोस चीज पर मुक्का मारा जिसके कारण वह चोटिल हो गये।  दक्षिण अफ्रीका विशाखापत्तनम और पुणे में करारी हार के बाद पहले ही सीरीज गंवा चुका है। मार्कराम के लिये भारत का दौरा मिश्रित सफलता वाला रहा है। उन्होंने अभ्यास मैचों में दो शतक लगाये लेकिन टेस्ट सीरीज में यही फार्म बरकरार नहीं रख पाये। पहले टेस्ट मैच में पांच और 39 रन बनाने के बाद वह दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में खाता भी नहीं खोल पाये थे। 
सीएसए ने कहा कि दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एडेन मार्कराम पुणे में दूसरे टेस्ट मैच के दौरान दायीं कलाई चोटिल हो जाने के कारण तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। टीम चिकित्सक हशेंद्र रामजी ने कहा कि एडेन मार्कराम की कलाई के सीटी स्कैन से पता चलता है कि उनकी कलाई की हड्डियों में फ्रैक्चर है। चिकित्सा टीम ने इसलिए उन्हें भारत के खिलाफ अगले टेस्ट मैच के लिये अनफिट करार दिया। 
मार्कराम गुरुवार की सुबह दक्षिण अफ्रीका रवाना हो गये। टीम प्रबंधन ने उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को नहीं बुलाया है। तीसरा टेस्ट मैच शनिवार से यहां शुरू होगा। इस तरह से स्वदेश लौटने से मार्कराम भी निराश हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह स्वदेश लौटना दुखद है और मैं अच्छी तरह से समझता हूं कि मैंने क्या गलत किया और मैं इसकी पूरी जवाबदेही लेता हूं। 
मार्कराम ने कहा कि दक्षिण अफ्रीकी माहौल में यह अस्वीकार्य है और मैंने टीम को नीचा दिखाया जिससे मैं सबसे अधिक आहत हूं। मैंने इससे कड़ा सबक लिया और मुझे पूरा विश्वास है कि अन्य खिलाड़ियों ने भी इससे सबक लिया होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।