IPL2022: गुजरात और हैदराबाद का ऐसा मैच जिसने बढ़ाया पूरे देश का BP - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL2022: गुजरात और हैदराबाद का ऐसा मैच जिसने बढ़ाया पूरे देश का BP

इस बार इंडियन प्रीमियर लीग में हर मुकाबला एक से बढ़ कर एक देखने को मिल रहा है।

इस बार इंडियन प्रीमियर लीग में हर मुकाबला एक से बढ़ कर एक देखने को मिल रहा है। हर मैच में ऐसे प्लाट ट्विस्ट आ रहे हैं की इनके सामने बॉलीवुड मूवीज भी बोरिंग लगने लगे। अगर आपने बुधवार को गुजरात और हैदराबाद के बिच हुए मुकाबले की नहीं देखा, तो यकीन मानिए आपने ढेर सारा रोमांच और एंटरटेनमेंट मिस किया है। 
1651134200 untitled(2)
इस हाई स्कोरिंग मैच में शुरुआत से ही रोमांच शुरू हो गया था जब हैदराबाद की टीम पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतरी। शुरूआती झटके लगने के बाद उम्मीद थी की हैदराबाद 150 तक का टारगेट खड़ा करेगी।  मगर अभिषेक शर्मा और एडेन मारकरम की कमाल की बल्लेबाज़ी ने हैदराबाद को 195 के बड़े स्कोर तक पंहुचा दिया।  जिसके बाद भुवनेश्वर कुमार, मार्को जैनसेन, टी नटराजन और उमरान मलिक जैसे तेज गेंदबाज़ो से सजी हैदराबाद की जीत पक्की नज़र आने लगी। लेकिन फिर इस मैच में दोबारा ट्विस्ट आया। 
1651134209 untitled
गुजरात से 196 के टारगेट का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत की, पावर प्ले में उनका एक भी विकेट नहीं गिरा। और फिर 8वें ओवर में आए उमरान मलिक, उनकी गेंदबाज़ी ने गुजरात के परखच्चे ही उड़ा दिए। उमरान ने पहले शुभमन गिल फिर हार्दिक पांड्या फिर रिद्धिमान साहा फिर डेविड मिलर और फिर उसके बाद अभिनव मनोहर को आउट किया।  अगर इस मैच में उमरान का साथ हैदराबाद की किसी एक गेंदबाज़ ने भी दिया होता तो नतीजा कुछ और ही होता।  खैर, उमरान का स्पेल 4 ओवर में 5 विकेट लेकर खत्म हुआ जिसके बाद राशिद खान और राहुल तेवतिया ने गुजरात के गेंदबाज़ों की खूब धुनाई की। 
1651134220 untitled(1)
आखरी ओवर में गुजरात को जीत के लिए 22 रन चाहिए थे और आखरी 2 बॉल में 9 रन जिसे राशिद ने आखरी दोनों बॉल में छक्का जड़ कर हासिल कर लिया और गुजरात को सीजन की 8 मैचों में 7वीं जीत मिली। वहीं हैदराबाद का लगातार पांच मैचों से चला आ रहा जीत का सिलसिला भी थम गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।