World Cup 2019: वेस्ट इंडीज ने जीता टॉस, पाकिस्तान को आमंत्रित किया पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए - Punjab Kesari
Girl in a jacket

World Cup 2019: वेस्ट इंडीज ने जीता टॉस, पाकिस्तान को आमंत्रित किया पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए

क्रिकेट का महायुद्ध विश्वकप 2019 का आगाज हो गया है। आज विश्वकप 2019 का दूसरा मैच पाकिस्तान और

क्रिकेट का महायुद्ध विश्वकप 2019 का आगाज हो गया है। आज विश्वकप 2019 का दूसरा मैच पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच में होगा। नाटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच यह दूसरा मैच होगा। ट्रेंट ब्रिज के इसी क्रिकेट मैदान पर वनडे इतिहास रचा गया था। दरअसल इसी मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर बना था। 
1559291152 aacc717a9e

आज भी बन सकता है बड़ा स्कोर

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच जून 2018 में खेला गया वनडे मैच में 481 रन बने थे। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाते हुए 481 रन जड़ दिए थे। ऐसा कहा जा रहा है कि पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के इस मैच में भी हाई स्कोर बन सकता है। 
इंग्लैंड में सबसे छोटे मैदानों में से एक ट्रेंट ब्रिज है और यही वजह है कि यहां पर सबसे बड़े स्कोर बनते हैं। विश्वकप से पहले पाकिस्तान लगातार 10 वनडे मैच हारा है। इतना ही नहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने वार्मअप मैचों में भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। पहले वार्मअप मैच में पाकिस्तान को अफगानिस्तान ने करारी मात दी थी। उसके बाद दूसरा वार्मअप मैच जो बांग्लादेश के खिलाफ होना था वह बारिश की वजह से रद्द हो गया था। विश्व कप में वेस्टइंडीज टीम ने बिल्कुल आखिरी में क्वालीफाई किया था। 
1559291324 pic
लेकिन विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज को कम नहीं समझना चाहिए। वहीं वेस्टइंडीज टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में 421 रन बनाए थे। वार्मअप मैच में अब तक का यह सबसे बड़ा स्कोर रहा है। वेस्टइंडीज के युवा बल्लेबाज शाई होप ने इस मैच में शतकीय पारी खेली थी। पिछले एक साल से होप लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं। 
1559291404 829472 west indies 2

वेस्टइंडीज ने जीता टॉस 

वेस्टइंडीज ने जीता टॉस और पहली गेंदबाजी करने का फैसला किया। फील्डिंग का फैसला किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।