बर्मिंघम पैलेस से WC-2019 का आगाज हुआ, महारानी एलिजाबेथ से सभी टीमों के कप्तानों ने की मुलाकात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बर्मिंघम पैलेस से WC-2019 का आगाज हुआ, महारानी एलिजाबेथ से सभी टीमों के कप्तानों ने की मुलाकात

आईसीसी विश्व कप 2019 का आगाज आज से इंग्लैंड और वेल्स में शुरू हो रहा है। विश्व कप

आईसीसी विश्व कप 2019 का आगाज आज से इंग्लैंड और वेल्स में शुरू हो रहा है। विश्व कप 2019 के पहले मैच में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका एक दूसरे के साथ भिड़ेंगी। 
1559198169 61016734 426276021285153 7743256902474083305 n

14 जुलाई को विश्व कप 2019 का फाइनल मैच खेला जाएगा। बता दें कि राउंड रॉबिन फॉर्मेट पर विश्व कप 2019 खेला जाएगा। इस फॉर्मेट में हर टीम एक दूसरे के साथ चैंपियन बनने के लिए मैच खेलेगी। 

सभी टीमों के कप्तान इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ से मिले

बर्मिंघम पैलेस के पास मशहूर लंदन मॉल में टूर्नामेंट से पहले सभी टीमों के कप्तानों के लिए समारोह रखा गया जहां वह महारानी एलिजाबेथ और बाकी सभी से मिले। 
1559197678 61622125 461000787988049 5111792369646119541 n
महारानी एलिजाबेथ से मुलाकात करने के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा, यहां आकर बेहद अच्छा लग रहा है। यहां हमारे बहुत प्रशंसक हैं। यह दबाव और गर्व दोनों की बात है। हम यहां मौजूद अपने समर्थन का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे। 
1559197743 61440214 442403663242391 8513153405687772574 n
इस साल इंग्लैंड विश्व कप की मेजबानी कर रहा है और टीम के कप्तान इयान मॉर्गन ने कहा, हम कल यानी 30 मई के मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 30 मई का दिन हमारे लिए बेहद अहम दिन है। हम जहां हैं वहां आकर गर्व महसूस कर रहा हूं। 

दो सदस्य हर देशों से विश्व कप के लिए प्रतिनिधित्व करने आए 

भारत की तरफ से इस समारोह में भारतीय टीम के पूर्व कोच और कप्तान अनिल कुंबले और बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर पहुंचे थे। वहीं पाकिस्तान की ओर से मलाला युसूफजई और अजहर इस समारोह में पहुंचे थे। साउथ अफ्रीका की तरफ से जैक्स कैलिस, वेस्टइंडीज की तरफ से विवियन रिचड्र्स और योहान ब्लैक पहुंचे थे। 
1559197847 61326155 2294893087432880 2699407044455366857 n
वहीं इस समारोह में ऑस्ट्रेलिया की ओर से बे्रट ली और इंग्लैंड की ओर से केविन पीटरसन पहुंचे थे। विश्व कप पिछले साल ऑस्ट्रेलिया ने जीता था। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क और इंग्लैंड के पूर्व ऑफ स्पिनर ग्रीम स्वान ने ट्रॉफी के साथ परेड और उसके बाद उन्होंने हॉल में ट्रॉफी लाकर रख दी। 
1559197865 farhan akhtar 3

पिछले साल की विश्व चैंपियन टीम के कप्तान माइकल क्लार्क ने कही ये बात 

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने विश्व कप 2015 में चैंपियन बनी थी। 2015 के विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी माइकल क्लार्क ने की थी। माइकल क्लार्क ने कहा, यह बहुत विशेष है। मेरे कैरियर के यादगर पलों में विश्व कप खेलना शामिल है। 
1559197988 60724824 574648012943525 7998581026845394245 n
विश्व कप 2015 जीतना बहुत शानदार रहा था। आखिरी के तीन-चार महीने ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए बहुत अच्छे रहे हैं। शानदार टूर्नामेंट के लिए यहां पर टीमें आई हुईं हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।