ये खिलाड़ी मजबूर हुआ बैसाखियों के सहारे चलने पर, फिर भी पहुंचा भारतीय टीम से मिलने - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ये खिलाड़ी मजबूर हुआ बैसाखियों के सहारे चलने पर, फिर भी पहुंचा भारतीय टीम से मिलने

आईपीएल 2019 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में खेलने वाले भारतीय टीम के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर

आईपीएल 2019 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में खेलने वाले भारतीय टीम के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को चोट लग गई थी। दरअसल शार्दुल को टखने में चोट लगी थी। शार्दुल ठाकुल को आईपीएल मैच के दौरान चोट लगी थी लेकिनन वह चेन्नई की टीम में खेल रहे थे। 

1558938503 60119637 455819435167757 7700780534030329315 nचेन्नई सुपर किंग्स को मुंबई के खिलाफ मैच में 2 रन एक गेंद पर चाहिए थे और उस दौरान शार्दुल स्ट्राइक पर थे। शार्दुल ठाकुर गेंदबाजी के साथ अच्छी-खासी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। कई बार अपनी टीम के लिए शार्दुल ने रन बनाए हैं। लेकिन आईपीएल के फाइनल मैच में वह ऐसा करने में असफल रहे। 

1558938826 55855647 135674984163583 3376345570097917380 n

आईपीएल के दौरान चोटिल हो गया था यह गेंदबाज

शार्दुल की टखने की चोट आईपीएल के बाद से सामने आई थी। शार्दुल ठाकुर ने अपनी चोट पर एम एस धोनी और रोहित शर्मा से बात की और उनकी सलाह पर वह इंग्लैंड सर्जरी के लिए चले गए। इस समय विश्व कप के लिए भारतीय टीम भी इंग्लैंड में मौजूद है। बीते रविवार को शार्दुल ठाकुर भारतीय टीम के अपने साथी खिलाडिय़ों से मिलने गए। शार्दुल ठाकुर की तस्वीर भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी अधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की है।
1558939304 37704523 1044295045737993 5072228167507247104 n
इस तस्वीर में साफ दिखाई दे रहा है कि बैसाखियों के सहारे शार्दुल ठाकुर खड़े हुए हैं। इस बात से पता लगता है कि सर्जरी के बाद शार्दुल अभी भी पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं और इसी वजह से उन्हें बैसाखियों के सहारे चलना पड़ रहा है। शार्दुल ठाकुर की इस तस्वीर के साथ भारतीय क्रिकेट टीम ने कैप्शन में लिखा, रविवार को शार्दुल हमसे मिलने यहां पहुंचे, उन्हें देखकर अच्छा लगा। यह चैंपियन खिलाड़ी जल्द से जल्द ठीक हो जाए ऐसी हमारी कामना है।
 
1558960224 60914749 113401323223970 6022345864718527610 n
1558960255 screenshot 5
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में शार्दुल ठाकुर आईपीएल 2019 में खेले हैं। शार्दुल ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से क्रिकेट फैंस और दिग्गजों को प्रभावित किया है। भारत की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने वनडे इंटरनेशनल में 5 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 6 विकेट अपने नाम पर की हैं। 
1558939531 shardul27052019
शार्दुल की यह कोशिश होंगी की वह आने वाले वक्त में भारतीय टीम में खेल सकें। भारतीय टीम में इस समय जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी के अलावा शार्दुल ठाकुर चौथे गेंदबाज के रूप में विकल्प हैं। 
1558939443 50165332 385636705326932 2425086805100350621 n

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।