ICC World Cup: सचिन तेंदुलकर ने विश्‍व कप 2019 में 'नई पारी' की शुरुआत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ICC World Cup: सचिन तेंदुलकर ने विश्‍व कप 2019 में ‘नई पारी’ की शुरुआत

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपनी नई पारी की शुरूआत कर दी है। आईसीसी

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपनी नई पारी की शुरूआत कर दी है। आईसीसी विश्व कप 2019 का आगाज हो चुका है। दरअसल इस साल विश्वकप से सचिन तेंदुलकर ने कमेंट्री की पारी शुरू कर दी है। इस विश्व कप में वह कमेंट्री बॉक्स में कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे। 
1559212095 61016734 426276021285153 7743256902474083305 n

सचिन तेंदुलकर ने की कमेंट्री में शुरूआत

30 मई यानी आज गुरुवार को सचिन मेजबान इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे है पहले मैच से कमेंट्री करना शुरू करेंगे। इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका का यह मैच द ओवल में खेला जा रहा है। सचिन तेंदुलकर इस विश्वकप में सेगमेंट सचिन ओपन्स अगेन के नाम से शो की भी शुरूआत करेंगे। इस शो सचिन के साथ क्रिकेट जगत के कई दिग्गज भी होंगे। कई ऐसे दिग्गज होंगे जो सचिन के साथ क्रिकेट खेल चुके हैं। 
1559211978 60362012 312151569707411 3070417799700190410 n
विश्व कप इतिहास में सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। सचिन ने 2278 रन 6 विश्व कप में बनाए हैं। इतना ही नहीं सचिन विश्वकप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भी बल्लेबाज हैं। विश्व कप 203 में सचिन ने 11 मैचों में 673 रन बनाए थे। सचिन तेंदुलकर के नाम विश्व कप में सबसे ज्यादा चौके लगाने का भी रिकॉर्ड है। 
1559211906 sachin
सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट 24 साल तक खेला है और उस दौरान उन्होंने 34,357 रन बनाए थे। सचिन ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सारे प्रारुपों से 2013 में संन्यास ले लिया था। इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन ने 16 साल की उम्र में डेब्यू किया था। सचिन ने वनडे क्रिकेट में 18,426 रन और टेस्ट क्रिकेट में 15,921 रन बनाए हुए हैं। 
वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के नाम दोहरा शतक भी शामिल है। इतना ही नहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 टेस्ट खेलने वाले सचिन दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं। इतना ही नहीं टेस्ट और वनडे में तेंदुलकर के नाम सबसे ज्यादा शतक लगाने का भी रिकॉर्ड है। सचिन ने टेस्ट में 51 शतक और वनडे में 49 शतक लगाए हैं। इतना ही नहीं शतकों का शतक लगाने वाले इंटरनेशनल क्रिकेट में इकलौते बल्लेबाज हैं। 
1559212157 sachin tendulkar
आईसीसी विश्व कप 2019 में भारतीय टीम 5 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत करेगी। यह मैच साउथैंप्टन में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट की शुरूआत से पहले भारत ने न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ 2 अभ्यास मैच खेले थे। पहले अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया था। 
1559212245 647 090417124157
वहीं दूसरे मैच में भारत ने बांग्लादेश को 95 रनों से हराया था। इस मैच में केएल राहुल और एमएस धोनी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शतकीय पारी खेली थी। वहीं कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने तीन विकेट अपने नाम की थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।