आज से क्रिकेट का महायुद्ध शुरू हो गया है। इस साल विश्व कप की मेजबानी इंग्लैंड कर रहा है। आईसीसी विश्व कप 2019 का पहला मैच इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच में केनिंगटन ओवल में खेला जा रहा है।
इंग्लैंड को इस साल विश्व कप का मजबूत दावेदार माना जा रहा है वहीं दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका की टीम भी काफी अच्छी नजर आ रही है। दोनों ही टीमें अपना पहला मैच जीतने के इरादे से मैदान में उतरेंगी। इंग्लैंड टीम आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर 1 है और उसे विश्वकप 2019 का विजेता भी बताया जा रहा है।
साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस
साउथ अफ्रीका की टीम ने जीता टॉस और पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया।
इस प्रकार हैं टीमें-
इंग्लैंड टीम- इयोन मॉर्गन (कप्तान), जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, टॉम कर्रन, जोफ्रा आर्चर, लियाम डॉसन, लियाम प्लांकेट, आदिल राशिद, जेम्स विंस, क्रिस वोक्स और मार्क वुड
साउथ अफ्रीका टीम-फाफ डू प्लेसी (कप्तान), हाशिम अमला, जेपी डुमिनी, डेविड मिलर, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एंडिले फेहलुकवायो, इमरान ताहिर, कगिसो रबाडा, ड्वेन प्रीटोरियस, क्रिस मौरिस, लुंगी एन्गिडी, एडेन मार्करम, रास वान डर डुसैन, डेल स्टेन और तबरेज शम्सी