मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 9 साल पहले आज के दिन रचा था इतिहास, जब अपने बल्ले से जमाया था 'शतकों का शतक' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 9 साल पहले आज के दिन रचा था इतिहास, जब अपने बल्ले से जमाया था ‘शतकों का शतक’

क्रिकेट के इतिहास में आज का दिन कई मायनों में बेहद खास है कि इसे पूरी दुनिया में

क्रिकेट के इतिहास में आज का दिन कई मायनों में बेहद खास है कि इसे पूरी दुनिया में कोई नहीं भूल सकता है। जी हां दरअसल आज के दिन ही महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने साल 2012 में यानी आज से करीब 9 साल पहले कुछ ऐसा कर दिखाया था,जिसके बारे में शायद ही किसी ने सोचा होगा। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने आज के दिन ही बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप में शतक जमाकर अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक पूरा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज में अपना नाम शुमार किया था। 
1615894474 30
मास्टर-ब्लास्टर ने रच दिया था इतिहास
सचिन के वनडे करियर का यह 49वां शतक था जबकि बांग्लादेश के खिलाफ इस प्रारूप में उनका पहला शतक था। सचिन ने जब शतकों का शतक जड़ा तो वह 38 वर्ष के थे और उन्हें 99वें शतक के बाद 100वें शतक के लिए करीब एक साल का इंतजार करना पड़ा। सचिन ने 2011 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करियर का 99वां शतक जड़ा था।
1615894441 29
सचिन ने बांग्लादेश के खिलाफ उस मुकाबले में 147 गेंदों पर 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 114 रन बनाए थे जिसकी बदौलत भारत ने पांच विकेट पर 289 रनों का स्कोर खड़ा किया था। हालांकि उनकी यह पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी और बांग्लादेश ने पांच विकेट पर 293 रन बनाकर यह मैच जीता था। भारत 2012 एशिया कप के ग्रुप चरण में ही बाहर हो गया था और पाकिस्तान तथा बांग्लादेश के बीच खिताबी मुकाबला खेला गया जिसमें बांग्लादेश को पाकिस्तान के हाथों दो रन से हार का सामना करना पड़ा।

सचिन ने 100वां शतक बनाने के बाद कहा था, इस स्टेज पर मैं अभी कुछ नहीं सोच रहा। यह दौर मेरे लिए कठिन है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने कितने शतक ठोके हैं। आपको और मेहनत करने की जरूरत है। सचिन के वनडे करियर का आखिरी मुकाबला एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ रहा। दिलचस्प बात यह रही कि उन्होंने दिसंबर 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ ही अपना पहला वनडे मुकाबला खेला था।
1615896432 untitled 8
सचिन ने 2013 में टेस्ट से भी संन्यास की घोषणा की और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। सचिन ने 463 वनडे मैचों में 44.83 के औसत से 18,426 रन बनाए और उन्होंने 200 टेस्ट मैचों में 53.78 के औसत से 15,921 रन बनाए।
1615894546 32
सचिन ने टेस्ट करियर में 51 शतक और 68 अर्धशतक बनाए जबकि वनडे में 49 शतक और 96 अर्धशतक जड़े। सचिन दुनिया के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक जड़े हैं। उनके पीछे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं जिनके नाम 71 शतक हैं जबकि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के अब तक 70 शतक हो चुके हैं।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।