वो कहते हैं ना प्यार की कोई सीमा नहीं होती, ना वो रंग देखता है ना वो उम्र देखता और ना ही वो कोई जात देखता है, प्यार तो बस हो जाता है। इसका उदहारण हमें एक बार फिर देखने को मिला है। 66 साल के अरुण लाल ने सोमवार यानि 2 मई को 38 साल की बुलबुल साहा से शादी की। बुलबुल टीचर हैं और अरुण लाल की पुरानी दोस्त भी। आपको बता दें अरुण लाल की ये दूसरी शादी है।
अरुण लाल ने आपसी सहमति से अपनी पहली पत्नी रीना को तलाक दिया था। मगर अच्छे दिल वाले अरुण, रीना की बीमारी के चलते उनके ही साथ रह रहे थे। खबरें तो अब ये भी हैं की शादी के बाद बुलबुल और अरुण और रीना की देखभाल साथ करेंगे और साथ ही रहेंगे। इस शादी में बुलबुल और अरुण के बहुत करीबी दोस्त शामिल हुए। इस दौरान पूर्व क्रिकेटर सबा करीम भी तस्वीरों में नजर आए।
आपको बता दें अरुण लाल का जन्म 1 अगस्त 1955 को हुआ था। भारत की ओर से अरुण लाल ने 16 टेस्ट और 13 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं। अरुण लाल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद क्रिकेट कमेंटेटर के तौर पर भी काम कर चुके हैं। फ़िलहाल अरुण बंगाल रणजी टीम के कोच हैं तो वहीं बुलबुल पेशे से टीचर हैं।