क्रिकेट इतिहास के ये 5 क्रिकेटर थे सबसे भारी-भरकम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्रिकेट इतिहास के ये 5 क्रिकेटर थे सबसे भारी-भरकम

क्रिकेट जगत में कई ऐसे खिलाड़ी हुए हैं जिन्होंने फिटनेस के लेवल को एक अलग ही दर्जा पर

क्रिकेट जगत में कई ऐसे खिलाड़ी हुए हैं जिन्होंने फिटनेस के लेवल को एक अलग ही दर्जा पर लेकर गए हैं। एबी डीविलियर्स और विराट कोहली ऐसे खिलाड़ियों ने फिटनेस के स्तर को क्रिकेट में ऊंचा किया है। आज के समय में फैन्स के बीच क्रिकेटर्स अपने प्रदर्शन के साथ-साथ अपनी फिटनेस के लिए भी मशहूर हैं। 
1565615813 virat kohli ab de villiers
इतना ही नहीं उनकी सिक्स पैक एब्स और बाइसेप्स फैन्स को बहुत आर्कषति करते हैं। लेकिन क्रिकेट खेल में आपको ऐसे भी खिलाड़ी मिल जाएंगे जिनका वजन एक क्रिकेटर के हिसाब से कहीं ज्यादा है। यह खिलाड़ी अपने भारी-भरकम वजन से भी क्रिकेट फैन्स के बीच मशहूर हुए हैं। चलिए आज हम आपको क्रिकेट जगत के भारी-भरकम क्रिकेटर्स के बारे में बताएंगे-
1565615862 t20 international cricket

1. ड्वेन लीवेरॉक

1565615937 leverock
बरमूडा के खिलाड़ी ड्वेन लीवेरॉक क्रिकेट जगत के सबसे ज्यादा वजन वाले खिलाड़ियों की सूची में आते हैं। भारतीय टीम के क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा का साल 2007 विश्व कप में ड्वेन लीवेरॉक ने शानदार कैच पकड़ा था। जिसे देखकर कमेंट्री कर रहे कमेंटेटर से लेकर स्टेडियम में मौजूद लोग हैरान रह गए थे। बरमूडा क्रिकेट टीम के ड्वेन लीवेरॉक का वजन लगभग 136 किलोग्राम का है। क्रिकेट मैदान पर विरोधी टीम के खिलाड़ियों को इतने ज्यादा वजन में चुनौती देना बिल्कुल भी आसान नहीं है। 

2. वारविक आर्मस्ट्रॉन्ग

1565616013 screenshot 3
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर वारविक आर्मस्ट्रॉन्ग ने 1902 से 1921 तक लगभग 50 टेस्ट खेले थे। हालांकि वजन के मामले में वारविक आर्मस्ट्रॉन्ग भी किसी खिलाड़ी से कम नहीं थे। वारविक आर्मस्ट्रॉन्ग के वजन की बात करें तो उनका वजन 133 किलोग्राम के आस-पास था। साथी क्रिकेटर उनकी फीजिक की वजह से उन्हें बिग शिप के नाम से भी बुलाते थे। 

3. रहकीम कॉर्नवॉल

1565616095 rahekeem
पूर्व क्रिकेटर रहकीम कॉर्नवॉल का जन्मा एन्टिगा में हुआ था और वह एक ऑलराउंडर के तौर पर खेलते थे। उनकी स्पिन गेंदबाजी के आगे दिग्गज बल्‍लेबाज भी घबरा जाते थे। 140 वजन के रहकीम कॉर्नवॉल का कद 6.5 था। रहकीम कॉर्नवाॅल बल्ले से गेंद को इतनी ताकत से मारते थे कि लेदर की गेंद का धागा ही खुल जाता था। 

4. Richie Kaschula

1565616274 richie kaschula
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के घरेलू क्रिकेट के शानदार खिलाड़ी Richie Kaschula का वजन 127 किलोग्राम का फर्स्ट क्लास कैरियर के दौरान था। Richie Kaschula बाएं हाथ के स्पिनर के तौर पर टीम में खेलते थे। उसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय चयनकर्ता के रूप में भी काम किया। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 48 मैच खेलते हुए 196 विकेट लिए थे। 

5. कोलिन  मिलबर्न 

1565616178 colin milburn
एक प्रतिभाशाली इंग्लिश बल्लेबाज कोलिन मिलबर्न जिनका कैरियर एक छोटी सी दुर्घटना की वजह से खत्म हो गया। दरअसल कोलिन मिलबर्न ने अपनी एक आंख इस दुर्घटना में खो दी थी। जब मिलबर्न क्रिकेट खेलते थे तो उस समय उनका वजन लगभग 114 किलाे का था। मिलबर्न को ओली के नाम से भी जाना जाता था और वह क्रिकेट 1966 से 1969 तक ही खेल सके थे और उस दौरान उन्होंने 9 टेस्ट खेले थे। इस दौरान उन्होंने 46.71 की औसत से 654 रन बनाए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।