हाकी इंडिया ने चुने एफआईएच चैम्पियंस ट्राफी से पहले शिविर के लिये 48 खिलाड़ी  - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हाकी इंडिया ने चुने एफआईएच चैम्पियंस ट्राफी से पहले शिविर के लिये 48 खिलाड़ी 

NULL

नयी दिल्ली : हाकी इंडिया ने नीदरलैंड के ब्रेडा में होने वाली एफआईएच पुरूष चैम्पियंस ट्राफी से पहले 21 दिवसीय राष्ट्रीय शिविर के लिये आज 48 खिलाड़ियों को चुना। शिविर 28 मई से बेंगलुरू के भारतीय खेल प्राधिकरण में शुरू होगा। तीन हफ्ते तक चले राष्ट्रीय शिविर के बाद 55 खिलाड़ियों के पूल से इन 48 का चयन किया गया जो अब मुख्य कोच हरेंद्र सिंह के मार्गदर्शन वाले शिविर में हिस्सा लेंगे।

हरेंद्र ने कहा, ‘‘पिछले शिविर में हमने खिलाड़ियों के व्यक्तिगत कौशल पर ध्यान दिया था ताकि कम गलतियां हों। काफी ध्यान गोल स्कोरिंग और पेनल्टी कार्नर को बचाने पर दिया गया। ’’ इन खिलाड़ियों में छह गोलकीपर और 14 डिफेंडर शामिल हैं। हरेंद्र ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि ब्रेडा में होने वाली चैम्पियंस ट्राफी में खेलने के लिये खिलाड़ी चुनने को हमारे पास बड़ा पूल है। इस बार यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का अंतिम चरण है तो हम पोडियम स्थान हासिल कर इतिहास का हिस्सा होना चाहेंगे। हमारा ध्यान इसी पर लगा होगा। ’’

खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है :

गोलकीपर : पी आर श्रीजेश, सूरज करकेरा, कृष्ण बहादुर पाठक, विकास दहिया, जगदीप दयाल, प्रशांत कुमार चौहान,

डिफेडर : हरमनप्रीत सिंह, रूपिंदर पाल सिंह, गुरिंदर सिंह, वरूण कुमार, कोथाजीत सिंह खादांगबाम, सुरेंद्र कुमार, अमित रोहिदास, बीरेंद्र लकड़ा, नीलम संजीव जेस, दीप्सान टिर्की, गुरजिंदर सिंह, जर्मनप्रीत सिंह, अमित गौड़ा, आनंद लकड़ा

मिडफील्डर : मनप्रीत सिंह, चिंग्लेनसाना सिंह खांगजुम, सुमित, सिमरजीत सिंह, नीलकांत शर्मा, सरदार सिंह, हार्दिक सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, राज कुमार पाल, अमोन मीराश टिर्की, धरमिंदर सिंह, मनप्रीत, विवेक सागर प्रसाद।

फारवर्ड : एस वी सुनील, आकाशदीप सिंह, गुरजांत सिंह, मंदीप सिंह, रमनदीप सिंह, दिलप्रीत सिंह, सुमित कुमार, मोहम्मद उमर, ए सुदेव बेलिमाग्गा, मोहम्मद रहील मौसीन, अरमान कुरैशी, सुखजीत सिंह, गगनदीप सिंह सीनियर, परदीप सिंह, मनिनंदरजीत सिंह।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।