कंझावला में 26 टीमों ने कबड्डी प्रतियोगिता में दिखाया दमखम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कंझावला में 26 टीमों ने कबड्डी प्रतियोगिता में दिखाया दमखम

NULL

नई दिल्ली: बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ मुहिम को घर-घर तक पहुंचाने के उद्देश्य से उत्तर-प​श्चिम जिला के डीएम सी. उदय कुमार के निर्देशन में कंझावला ​जिला प्रशासन के परिसर में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की आयोजक वेदिता रेड्डी (एसडीएम कंझावला) ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सरकारी स्कूलों, नेहरू युवा केन्द्र, कबड्डी अकादमी (तीर्थराज जौंती और दादा पौबारह लाडपुर) की 26 टीमों ने भाग लिया जिसमें 10 टीमें लड़कियों की थी।

मुख्य अतिथि तीर्थ राज (एशियाड गोल्ड विजेता, अर्जुन अवार्डी) और राकेश कुमार(अर्जुन अवार्डी) थे। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि आज बेटियां किसी से कम नहीं हैं केवल जरूरत है इनको पढ़ाई व खेल के क्षेत्र में बढ़ावा देने की। इस अवसर पर कबड्डी प्रतियोगिता के अलावा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाआे थीम पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम व नुक्कड़ नाटक भी पेश किया गया। कार्यक्रम का सफल आयोजन बीबीबीपी टीम, पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, हैल्थ सर्विस और विवेक अग्रवाल (एडीएम, एनडब्ल्यू), नागेन्द्र त्रिपाठी (एसडीएम रोहिणी), विवेक कुमार (एसडीएम सरस्वती विहार) के साथ ही आरडब्ल्यूए कंझावला के प्रमुख संजय डबास के आपसी समन्वय से किया गया।​ विजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया।

एसडीएम वेदिता रेड्डी ने बताया कि उत्तर-पश्चिमी जिला बीबीबीपी (बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाआे) मुहिम को आगे बढ़ाने में हमेशा अग्रणी रहा है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने भारत में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाआे सप्ताह की शुरूआत इसी जिले से की थी क्योंकि इस जिले काे पूरे भारत में से चुने गए 161 जिलों में शामिल किया गया है जहां लड़के-लड़कियों का लिंगानुपात सामान्य है और प्रशासन इसे और बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए लोगों को प्रोत्साहित कर रहा है।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यह क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।