स्पेन के कार्लोस अलकाराज ने विंबलडन चैंपियनशिप 2023 में पुरुष एकल का खिताब जीत लिया है। रविवार यानि (16 जुलाई) को लंदन में खेले गए फाइनल मैच में वर्ल्ड नंबर 1 अलकराज ने दूसरी वरीयता प्राप्त सर्बिया के नोवाक जोकोविच को पांच सेटों के मैच में 1-6, 7-6 (6), 6-1, 3-6, 6-4 से हराया।
23 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता सर्बिया के नोवाक जोकोविच को पांच सेटों के मैच में हराया
विश्व के नंबर एक खिलाड़ी स्पेन के कार्लोस अलकराज ने विंबलडन पुरुष एकल फाइनल में 23 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता सर्बिया के नोवाक जोकोविच को पांच सेटों के मैच में हराया।
शानदार खेल दिखाया
बता दे कि मैच का पहला सेट नोवाक जोकोविच ने 6-2 से जीता लेकिन दूसरे सेट में अलकराज ने जबरदस्त वापसी की। दूसरा सेट एक समय 6-6 से बराबरी पर था लेकिन अलकाराज ने इसे टाईब्रेकर में 8-6 से जीतकर सेट 7-6 से अपने नाम कर लिया। अलकराज अब रुकने वाला नहीं था। तीसरे सेट में भी उन्होंने शानदार खेल दिखाया और अपने से उम्र में 16 साल बड़े जोकोविच को 6-1 से हरा दिया। इस तरह नोवाक जोकोविच मैच में पिछड़ रहे थे लेकिन चौथा सेट जोकोविच ने 6-3 से अपने नाम कर लिया।
आपको बता दे कि नोवाक जोकोविच की उम्र 36 साल, अलकाराज 20 साल के हैं।