मुंबई : जब 2018-19 में जब घरेलू सीजन की शुरुआत हुई तो पुडुचेरी, जोकि घरेलू सर्किट में नई टीम थी, एक बड़े विवाद में फंस गई थी। विजय हजारे ट्रॉफी में सिर्फ एक मैच खेलने के बाद योग्यता विवाद के चलते उसे अपने 8 बाहरी खिलाड़ियों को बाहर करना पड़ा था। शनिवार को हालांकि एक बाहरी खिलाड़ी ने ही टीम के लिए इतिहास बना दिया।
टीम एक बार फिर चर्चा में है और इस बार वजह गर्व करने वाली है। बाएं हाथ के स्पिनर सिदक सिंह जिन्होंने मुंबई के लिए 2015 में सात टी20 मैच खेले हैं, ने सीके नायडू अंडर-23 टूर्नमेंट में अनिल कुंबले के पारी में 10 विकेट लेने के कारनामे को दोहरा दिया। उन्होंने मणिपुर के खिलाफ सीएपी ग्राउंड में यह कारनामा किया। 19 साल के इस गेंदबाज ने 17.5 ओवरों में सात मेडिन के साथ 31 रन देकर 10 विकेट लिए। मणिपुर की पूरी टीम 71 रन बनाकर आउट हो गई।
मुदस्सिर ने चार गेंद पर चटकाये चार विकेट
1999 में कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर 74 रन देकर पारी में 10 विकेट लिए थे। वह ऐसा करने वाले इंग्लैंड के जिम लेकर की बराबरी की थी। तीन साल पहले वह 15 साल की उम्र में मुंबई के लिए डेब्यू करने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बने। सचिन तेंडुलकर ने 1980 के दशक में 14 साल की उम्र में डेब्यू किया था।