16 वर्षीय भारतीय शटलर ने जीता बुल्गारिया ओपन खिताब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

16 वर्षीय भारतीय शटलर ने जीता बुल्गारिया ओपन खिताब

NULL

नई दिल्ली : युवा भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने गुरुवार को बुल्गारिया ओपन इंटरनेशनल सीरीज का पुरुष सिंगल्स खिताब जीत लिया। एक दिन पहले अपना 16वां जन्मदिन मनाने वाले उत्तराखंड के लक्ष्य ने फाइनल में दूसरे वरीय क्रोएशिया के जोनिमीर दुर्किनजाक को 57 मिनट तक चले मैच में 18-21, 21-12, 21-17 से हराया।

Bulgaria Open1

Source

दुनिया के नंबर एक जूनियर खिलाड़ी लक्ष्य को हाल ही में पूर्व ऑल इंग्लैंड चैंपियन पीटर गेड की देखरेख में ट्रेनिंग के लिए भेजा गया था। गेड वर्तमान में फ्रांस की राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच हैं। कोच विमल कुमार ने कहा, ‘लक्ष्य के लिए यह बड़ी उपलब्धि है। वह अभी जूनियर खिलाड़ी हैं और उन्होंने टूर्नामेंट जीतने शुरू कर दिए हैं। यह अच्छा संकेत है। हमने अपने पांच खिलाडि़यों का फ्रांस टीम के साथ दस दिन का ट्रेनिंग कार्यक्रम रखा था। वहां खिलाडि़यों ने दिग्गज पीटर गेड से टिप्स लिए जिसका फायदा मिला।’

Bulgaria Open2

Source

विमल कुमार ने लक्ष्य की सराहना करते हुए कहा, ‘वह काफी प्रतिभाशाली हैं। उनके लिए यह टूर्नामेंट शानदार रहा। पहले दौर में उन्होंने शीर्ष वरीय सैम पैरसंस को भी उलटफेर कर बाहर किया था। उन्होंने इस वर्ष जूनियर राष्ट्रीय खिताब जीता और सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उपविजेता रहे। इससे उन्हें एचएस प्रणय सरीखे शीर्ष खिलाडि़यों को हराने के लिए आत्मविश्वास मिला। यदि लक्ष्य को सही प्रोत्साहन मिला तो उनका भविष्य बेहद उज्ज्वल है।’

Bulgaria Open3

Source

भविष्य में लक्ष्य किन प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे यह पूछने पर विमल ने कहा, ‘फिलहाल वह अपनी मजबूती पर जोर दे रहे हैं। विदेश में खेले जाने वाले टूर्नामेंटों के दौरान पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन सयाली गोखले उनके साथ जाती हैं। अगले दो महीनों में वह वियतनाम ग्रां प्रि और फिर जूनियर विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे।’ लक्ष्य ने पिछले साल इंडिया इंटरनेशनल सीरीज का खिताब जीतकर और थाईलैंड में सीपीबी बैडमिंटन में कांस्य पदक अपने नाम कर सुर्खियां बटोरीं थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।