हिम्मत आैर जोंटी के शतक से दिल्ली मजबूत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हिम्मत आैर जोंटी के शतक से दिल्ली मजबूत

NULL

नई दिल्ली: दिल्ली रणजी टीम के सदस्य हिम्मत सिंह और कप्तान जोंटी सिद्धू के शतकों की मदद से दिल्ली ने आंध्र के खिलाफ सीके नायुडु अंडर. 23 क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल के दूसरे दिन आज यहां पांच विकेट पर 392 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली। जोंटी ने 109 रन बनाये जबकि हिम्मत अभी 101 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं।

दोनों की लाजवाब पारियों से दिल्ली अब तक 232 रन की बढ़त हासिल कर चुका था। आंध्र की टीम अपनी पहली पारी में 160 रन पर ढेर हो गयी थी। दिल्ली की शुरूआत अच्छी नहीं रही थी और उसने कल तीन विकेट 81 रन पर गंवा दिये थे। जोंटी और सिमरजीत (62) ने चौथे विकेट के लिये 146 रन जोड़े। दोनों के आउट होने के बाद हिम्मत व ललित (नाबाद 40) ने बखूबी जिम्मेदारी संभाली। ये दोनों अब तक छह विकेट के लिये 123 रन जोड़ चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।