हार का गम नहीं है भारतीय टीम को , साउथ अफ्रीका में चल रहा है खिलाड़ियों का सैर-सपाटा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हार का गम नहीं है भारतीय टीम को , साउथ अफ्रीका में चल रहा है खिलाड़ियों का सैर-सपाटा

NULL

भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रिका के खिलाफ लगातार दो टेस्ट मैच हार चुके हैं। भारतीय टीम दो टेस्ट मैच हारकर बिल्कुल ही शर्मसार हो गई है लेकिन भारतीय टीम के सारे ही खिलाड़ी शुक्रवार को सैर सपाटे पर निकली हुई थी। इसके बजाय वह अभ्यास करती लेकिन वह तो मौज मस्ती के मूद में निकले हुए हैं और सफारी कर रहे हैं।

team india

भारतीय टीम विश्व की नंबर एक टेस्ट टीम है और इस वक्त टीम इंडिया पर टेस्ट सीरिच को क्लीन स्वीप हारने का साया उन पर मंडरा रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय टीम के खिलाडिय़ों ने शुक्रवार को तो अभ्यास किया ही नहीं और साथ ही वह रविवार यानि की आज भी कोई अभ्यास नहीं करेगी।

team india

खबरों की माने तो भारतीय टीम की सेंचुरियन में भी दूसरा टेस्ट मैच हार गई जिसके बाद कप्तान विराट कोहली पूरे टीम के प्रदर्शन से काफी दुखी हैं। आपको बता दें कि विराट ने टीम के कुद खिलाडिय़ों पार्थिव पटेल, चेतेश्वर पुजारा और बाकि खिलाडिय़ों से अलग से बात की है।

south africa team

इस सीरिज का आखिरी और तीसरा मैच टीम जोहाहिनसबर्ग में 24 जनवरी को वांडरर्स स्टेडियम में खेलेगी। भारतीय क्रिकेट टीम के प्रबंधन इस वक्त बहुत बड़े दबाव से गुजर रही है। इस समय भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रिका को तीसरे मैच में हराना है जिसके लिए उन्हें अभ्यास की बहुत ज्यादा जरूरत है।

umesh and rohit

टीम अपनी गलतियों को अभ्यास से दूर कर सकती हैं। टीम के खिलाड़ी अभ्यास की जगह लिम्पो नेशनल पार्क करते हुए नजर आए। वह वहां पर सफारी की सैर में अपना समय निकाल रहे हैं।

team india

भारतीय टीम को तीसरा मैच हर हालत में जीतना है फिर उन्हें वनडे सीरीज में भी जाना है। टीम के कप्तान विराट कोहली मैच हारने से और मीडिया में अपने खराब बर्ताव से काफी परेशान हैं। लेकिन यह बात समझ नहीं आ रही है कि टीम प्रबंधन खिलाडिय़ों को अभ्यास कराने की बजाय उन्हें सफारी की सैर क्यों करा रही है।

players

शायद इसलिए भी करा रही है क्योंकि वह खिलाडिय़ों को दबाव से बाहर निकालना चाहते हैं जिसे की वह तीसरा मैच बिना दबाव केखेलें। हैरान करने वाली तो यह बात है कि दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जितनी भी बार टीम इंडिया गई है यह पहली बार है कि जब खिलाड़ी अफ्रीकन सफारी पर निकले हैं।

player

टीम प्रबंधन की मानें तो खिलाडिय़ों पर यह दबाव कम करने के लिए ऐसा किया गया है। भारतीय टीम सोमवार से अभ्यास करेगी।

bhumra

दक्षिण अफ्रीका के साथ तीसरे मैच में तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर और नवदीप सैनी को जगह मिल सकती है। अभ्यास के लिए उन्हें दक्षिण अफ्रीका बुलाया गया है। जोहानिसबर्ग में 24 जनवरी को तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा जिसके लिए भारतीय टीम सोमवार को अभ्यास करना शुरू करेगी।

jadeja

अब यह बात भी कुछ समझ नहीं आ रही है कि तो दिन के लिए इन दो गेंदबाजों को क्यों बुलाया जा रहा है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बिना अभ्यास किए टीम इंडिया का कैसा प्रदर्र्शन होगा।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यह क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen + 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।