स्मिथ-वार्नर की बॉल टैंपरिंग के बाद हुई राष्ट्रीय टीम में वापसी, शानदार प्रदर्शन से दिलाई जीत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

स्मिथ-वार्नर की बॉल टैंपरिंग के बाद हुई राष्ट्रीय टीम में वापसी, शानदार प्रदर्शन से दिलाई जीत

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर को बॉल टैंपरिंग मामले में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर को बॉल टैंपरिंग मामले में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने 1 साल का बैन लगा दिया था। बैन हटने के बाद स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर को ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप टीम में जगह दी गई है। इसके साथ ही न्यूजीलैंड के खिलाफ अनाधिाकारिक वनडे मैच में भी स्मिथ और वार्नर को टीम में मौका मिला है।

59732459 101972744333855 215303508312659857 n

ब्रिसबेन में सोमवार को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच वनडे मैच खेला गया था जिसमें कप्तान एरोन फिंच और वार्नर की शानदार पारियों के दम पर यह मैच 1 विकेट से जीत लिया।

59178193 113557443188397 2859276010164393228 n

वार्नर और स्मिथ की हुई टीम में वापसी

न्यूजीलैंड इलेवन टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की थी और 50 ओवर में 215 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड की तरफ से टॉम ब्लंडल ने 77 रन की पारी और विल यंग ने 60 रन की पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया टीम के तेज गेंदबाज जेसन बेहरेन्डॉर्फ, पैट कमिंस और नाथन कूल्टर-नाइल ने तीन-तीन विकेट चटकाए।

59436817 2054715144822299 5712261120150098331 n

ऑस्ट्रेलिया टीम की तरफ स कप्तान एरोन फिंच और वॉर्नर ने शानदार पारी खेलकी अपनी टीम को यह जीत दिलाई। न्यूजीलैंड के खिलाफ कप्तान फिंच ने 52 रन 64 गेंदों में बनाए और इसमें 6 चौके भी लगाए। वहीं दूसरी तरफ वार्नर ने 43 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली और 6 चौके और 1 शानदार छक्का लगाया।

58409006 799572773747249 5932289088093286778 n

इसके साथ ही स्टीव स्मिथ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में 43 गेंदों में महज 22 रन ही बनाए लेकिन अपनी पारी के दौरान स्मिथ ने कई शानदार शॉर्ट लगाए थे। वहीं स्मिथ ने इस मैच में टॉम लेथम का शानदार कैच भी पकड़ा। इस मैच में स्पिन गेंदबाज एडम जम्पा ने जीत का चौका लगाकर अपना टीम को जीत दिलाई।

59998079 2184517678308970 1328064101123973466 n

दोनों टीमों का इस तरह का स्कोर रहा

न्यूजीलैंड XI 215 (ब्लंडेल 77, यंग 60, बेहरनडॉर्फ 3-34, कमिंस 3-36, कूल्टर-नाइल 3-44)

ऑस्ट्रेलियाई XI 219-9 (फिंच 52, वार्नर 39, हेनरी 40) 10 गेंद बाकी रहते एक विकेट से जीते

57506502 2280811808848336 7042192183260843515 n

वीरेंद्र सहवाग से लेकर वीवीएस लक्ष्मण तक इन भारतीय क्रिकेटरों को अपना आखिरी मैच खेलने का मौका नहीं मिला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।