स्टीव स्मिथ ने कोहली को लेकर कह दी ये बड़ी बात, फैंस को जानकर होगी ख़ुशी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

स्टीव स्मिथ ने कोहली को लेकर कह दी ये बड़ी बात, फैंस को जानकर होगी ख़ुशी

NULL

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा है कि वो अपना खेल सुधारने के लिए क्रिकेट के कई महान खिलाड़ियों को देखकर उनकी तरह बैटिंग करने की कोशिश कर रहे हैं।

steve smith

इसमें उन्होंने इंडियन कैप्टन विराट कोहली का भी नाम लिया। हालांकि, विराट और स्मिथ के बीच क्रिकेट के मैदान या फिर बाहर अच्छी ट्यूनिंग नहीं है, बावजूद इसके स्मिथ अकसर विराट की तारीफ करते हैं।

kohli

ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के कप्‍तान स्मिथ ने स्‍वीकार किया है कि वे विराट से प्रेरित होकर उनकी तरह बैटिंग करने की कोशिश करते हैं। स्मिथ ने कहा, ‘मैं दुनिया की सर्वश्रेष्‍ठ खिलाड़ि‍यों देखकर कभी-कभी उनकी तरह बल्‍लेबाजी करने की कोशिश करता हूं।’

kohli 1

विराट को लेकर स्मिथ ने कहा, ‘वो जैसे स्पिन को खेलते हैं, उनके हाथ कैसे मूव करते हैं और वो जिस तरह से ऑफ साइड पर बॉल खेलते हैं, ये मैं उन्हें देखकर सीखने की कोशिश कर रहा हूं।”

kohli 12

स्मिथ ने विराट के साथ ही साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स और न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन का नाम भी लिया। उन्होंने कहा कि ये सभी किसी न किसी कारण से दुनिया के बेस्ट बैट्समैन में से एक हैं। इन प्लेयर्स से आप कुछ न कुछ जरूर सीख सकते हैं।

abd

एबी डीविलियर्स रिवर्स गेंद को भी खेलते हैं। ‘मैंने विलियमसन की तरह बैटिंग की कोशिश भी की थी। गेंद खेलते समय उनके पास काफी समय होता है। वे आखिरी क्षणों पर तक गेंद पर नजर रखकर शॉट खेलते हैं।

Kane Williamson

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 + thirteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।