सुनील गावस्‍कर ने Imran Khan के पीएम बनने की 6 साल पहले ही कर दी थी भविष्‍यवाणी, कपिल देव ने दोस्त को इस तरह दी बधाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सुनील गावस्‍कर ने Imran Khan के पीएम बनने की 6 साल पहले ही कर दी थी भविष्‍यवाणी, कपिल देव ने दोस्त को इस तरह दी बधाई

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज Imran Khan ने जिस तरह क्रिकेट की पिच पर अपने

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और गेंदबाज Imran Khan ने जिस तरह क्रिकेट की पिच पर अपने खेल से सबको दीवाना किया है ठीक उसी तरह वह अब राजनीति के भी स्टार बन चुके हैं और अब पाकिस्तान की सियायत उनके हाथों में आ गई है। इमरान खान फिलहाल तो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं।

Imran Khan

एक कप्तान के रूप में मिली है Imran Khan को पहचान

Imran Khan,

हमेशा ही Imran Khan की पहली पहचान क्रिकेट के कप्तान के रूप में रही है जो मैदान पर नामुमकिन चीज को मुमकिन में बदल देता था। इमरान खान ने अपनी टीम को विश्व विजेता बनने का ख्वाब दिखाया था और उसे पूरा भी किया था। 80 के दशक में बहुत सारे इंटरनेशनल कप्तान रहे थे लेकिन क्रिकेट के मैदान पर एक ही महान कप्तान था और वह इमरान खान थे।

Imran Khan

Imran Khan की शानदार गेंदबाजी के आगे दिग्गज बल्लेबाज घुटने टेक देते थे। हालांकि भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने इमरान खान का बखूबी सामना किया करते थे। हम उस समय की बात कर रहे हैं जब अक्सर भारतीय टीम पाकिस्तान की टीम से हार जाया करती थी। इमरान खान अपने समय में एक बेहतरीन हरफनमौला इंसान रहे हैं।

Imran Khan

इमरान खान दुनिया के बेहतरीन गेंदबाज रहे हैं। लेकिन इमरान ने अपनी कप्तानी की वजह से जो इज्जत कमाई जिसने उन्हें अलग ही जमात में लाकर खड़ा कर दिया। इमरान खान भले ही भारत के लिए बुरा-भला बोलते आएं हैं लेकिन एक ऐसा भी दौर था जब भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर उनके बहुत अच्छे दोस्त हुआ करते थे।

सुनील गावस्कर ने Imran Khan के पीएम बनने की भविष्यवाणी की थी

Sunil Gavaskar, Imran Khan

Imran Khan अब भले ही पीएम बन रहे हों लेकिन उनके दोस्त और भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने यह घोषणा साल 2012 में ही कर दी थी कि वह पाकिस्तान के अगले पीएम बनेंगे। साल 2012 में पाकिस्तान टीम भारत के दौैरे पर आई थी तो उस समय कॉमेंट्री रूम में पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर रमीज राजा ने भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर की बल्लेबाजी की बहुत तारीफ की थी कि सिर्फ वही बल्लेबाज थे जो इमरान की गेंद के आगे टिक जाते थे। तो तभी गावस्कर ने मजाक करते हुए बोला कि ज्यादा तारीफ मत करो क्या पता इमरान पाकिस्तान का अगला पीएल बन सकता है।

Imran Khan और सुनील गावस्कर की दोस्ती के बहुत होते थे चर्चे

Sunil Gavaskar, Imran Khan

उस दौर में Imran Khan और सुनील गावस्कर की दोस्ती के चर्चे बहुत होते थे। दोनों ने एक साथ कई विज्ञापन भी किए हैं। उन विज्ञापन की टैग लाइन भी बहुत दिलचस्प होती थी। बता दें कि इमरान और गावस्कर के विज्ञापन की टैग लाइन Unbeaten Partnership थी।

Sunil Gavaskar, Imran Khan

हम तो यह बोल रहे हैं कि पीएम बनने के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों को बेहतर बनाने के लिए ऐसी टैग लाइन का इमरान खान इस्तेमाल करें।

भारत में भी Imran Khan  और गावस्कर ने किए हैं विज्ञापन

Sunil Gavaskar, Imran Khan

भारत में भी गावस्कर के साथ Imran Khan ने विज्ञापन की ऐड में काम किया है। इमरान और गावस्कर ने यह विज्ञापन 80 के दशक में किए थे। उन विज्ञापनों में इमरान और गावस्कर थम्सअप पीते हुए दिखाई देते थे। इमरान और गावस्कर ने गोदरेज ग्रुप के सिंथॉल साबुन का भी विज्ञापन किया था। कर्ई सालों तक इमरान ने अपने आपको सिंथॉल साबुन के साथ इंडोर्स किया था।

Imran Khan ने पाकिस्तान में भी किए थे कई विज्ञापन

 Imran Khan

भारत के बाद पाकिस्तान में भी Imran Khan ने कई विज्ञापनों में काम किया था। इनमें एक चाय का एड था, जिसमें वो कहते थे सोणे देश दे वास्ते सोणी चाय यानी सुंदर चाय , एक सुंदर देश के लिए। इसके अलावा इमरान खान ने पेप्सी के साथ भी बहुत लंबे समय तक इंडोर्स में थे।

Imran Khan के भारतीय क्रिकेटर कपिल देव भी दोस्त थे

9 70

Imran Khan के दोस्त भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव भी रहे चुके हैं। भारतीय टीम में सुनील गावस्कर के अलावा इमरान खान के कपिल देव भी दोस्त रहे हैं। इमरान खान को उस दौर में कपिल देव ने टक्कर देने वाले क्रिकेटर थे। इमरान खान अगर हरफनमौला खिलाड़ी थे तो कपिल देव भी भारतीय टीम के ऑलराउंडर थे।

कपिल ने Imran Khan की जीत के बाद यह बयान दिया है

Imran Khan

कपिल देव ने Imran Khan की जीत के बाद अपने बयान में कहा कि मुझे खुशी है और उन पर गर्व है, मुझे उनके साथ खेले हुए काफी वक्त हो गया है। लेकिन उनकी चुनावी जीत और प्रधानमंत्री बनने की संभावनाएं देखकर मुझे खुशी है। उन्होंने कहा कि वह एक बेहतर पीएम के रूप में ऊभरेंगे।

11 23

एक इंटरनेशनल खिलाड़ी के रूप में इमरान खान अपने मुल्क के पीएम बने यह भी वहां की आवाम और खुद उनके लिए एक करिश्मा है।  उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से जिस तरह मदान पर बल्लेबाजों को परेशान किया था लेकिन अब वह अपनी आवाम को खुशहाल करने का जिम्मा ले रहे हैं। अब देखना यह होगा कि पीएम हाउस में न रहकर एक छोटे से घर में रहने वाले इस दावे पर इमरान कब तक टिक पाते हैं।

12 17

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 + six =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।