सीरीज बराबरी करने को तैयार है भारतीय टीम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सीरीज बराबरी करने को तैयार है भारतीय टीम

विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम नाटिंघम में तीसरा टेस्ट जीतने के बाद ऊंचे मनोबल के

विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम नाटिंघम में तीसरा टेस्ट जीतने के बाद ऊंचे मनोबल के साथ गुरूवार से यहां शुरू होने जा रहे चौथे टेस्ट में जीत दर्ज कर इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में बराबरी के इरादे से उतरेगी। भारत की टेस्ट सीरीज में शुरूआत अच्छी नहीं रही है और वह एजबस्टन में पहला मैच 31 रन से हार गयी जबकि लंदन में उसे दूसरे टेस्ट में पारी और 159 रन से शर्मनाक पराजय का सामना करना पड़ा था। हालांकि नाटिंघम में उसने वापसी के लिये पूरा जोर लगाया और 203 रन के बड़े अंतर से इंग्लैंड को हराकर पांच मैचों की सीरीज को 2-1 पर पहुंचा दिया।

ind

कप्तान विराट पिछले मैच को जीतने के बाद कह चुके हैं कि भारत अब भी सीरीज में बना हुआ है और वह इसे जीत सकते हैं। लेकिन सच यह है कि मेहमान टीम अभी भी खतरे के निकट ही है और यदि साउथम्पटन में वह हारी तो सीरीज कब्जाने का उसका सपना यहीं टूट जाएगा। इंग्लैंड की टीम पिछले मैच में हार के बाद वापसी के साथ सीरीज नियंत्रित करना चाहेगी तो भारत के लिये हर हाल में मुकाबले में बने रहने के लिये जीत जरूरी है। मौजूदा सीरीज में भारतीय टीम के बल्लेबाजों और खासकर ओपनरों ने निराश किया। नाटिंघम में भी ओपनिंग क्रम में शिखर धवन 35, लोकेश राहुल 24 और चेतेश्वर पुजारा 14 रन ही बना सके लेकिन कप्तान विराट और उपकप्तान अजिंक्या रहाणे की पहली पारी में 97 और 81 रन की पारियों और फिर गेंदबाजों के लाजवाब प्रदर्शन ने भारत की जीत सुनिश्चित की।

ind

ट्रेंट ब्रिज मैच की पहली पारी में विराट ने 97 और 103 रन की पारियां खेली थीं और यह फिर साफ दिखाई दिया कि रनों के लिये टीम उनपर भारी निर्भरता रखती है। ऐसे में बाकी बल्लेबाजों के लिये अगले अहम मुकाबले में अपने हिस्से की जिम्मेदारी निभाना अहम होगा। लार्ड्स टेस्ट से बाहर रहे धवन की पिछले मैच में वापसी हुई थी और उन्होंने दोनों पारियों में 35 एवं 44 रन बनाये जबकि लोकेश राहुल अब तक बहुत प्रभावित नहीं कर सके हैं। पुजारा ने पहली पारी में सस्ते में आउट होने के बाद दूसरी पारी में 72 रन की अर्धशतकीय पारी खेली और विराट के साथ शतकीय साझेदारी में मदद की।

Ajinkya Rahane

शुरूआती जिन दो मैचों में भारत हारा वहां बड़ साझेदारी नहीं होना एक अहम वजह रही थी। मध्यक्रम में रहाणे के अलावा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या से अब पिछले मैच के बाद उम्मीदें काफी बढ़ गयी हैं। पांड्या ने नाटिंघम में न सिर्फ 28 रन पर सर्वाधिक पांच विकेट निकाले बल्कि सातवें नंबर पर नाबाद 52 रन की पारी से भी अपनी अहमियत जता दी। भारत को इंग्लैंड के खिलाफ जहां सीमित ओवर सीरीज में स्पिनरों ने जीतने में मदद की तो वहीं टेस्ट में फिर से फोकस तेज गेंदबाजों पर आ गया है। मध्यम तेज गेंदबाज पांड्या के अलावा अनुभवी मोहम्मद शमी निरंतर उपयोगी साबित हो रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका में 15 विकेट लेकर सबसे सफल रहे थे और शमी मौजूदा सीरीज में सर्वाधिक ओवर खेलने वाले एकमाज तेज गेंदबाज हैं।

ind

उन्होंने पिछले तीन मैचों में 8 विकेट लिये हैं जबकि ओवरऑल सिर्फ रविचंद्रन अश्विन ने सर्वाधिक ओवरों तक गेंदबाजी की है। उनके अलावा इशांत शर्मा का प्रदर्शन भी संतोषजनक रहा है। ट्रेंट ब्रिज की सफलता के बाद उम्मीद की जा रही है कि विराट साउथम्पटन में भी इसी एकादश को उतार सकते हैं। हालांकि ग्रोइन चोट से प्रभावित अश्विन की फिटनेस को लेकर कुछ चिंताएं हैं लेकिन मैच से पूर्व मंगलवार को अभ्यास में वह गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों के लिये उतरे जिससे उनके खेलने की उम्मीद है। दूसरी ओर इंग्लिश टीम के लिये यह सीरीज को 3-1 से कब्जाने का सुनहरा मौका होगा।

ind

हालांकि उसके स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो की उंगली में चोट चिंता का विषय है जो यदि खेलने उतरते हैं तो मेहमान टीम के निशाने पर रहेंगे। इंग्लिश टीम प्रबंधन बेयरस्टो को विकेटकीपिंग के बजाय बतौर बल्लेबाज चौथे नंबर पर उतार सकती है जबकि कीपिंग की जिम्मेदारी जोस बटलर को दी जा सकती है।  बेयरस्टो ने सीरीज में अब तक 206 रन बनाये हैं और क्रम बदलने से उन्हें दिक्कत हो सकती है। हालांकि कप्तान जो रूट, एलेस्टेयर कुक, कीटन जेनिग्स, आदिल राशिद, स्टुअर्ट ब्रॉड और बेन स्टोक्स जैसे अच्छे खिलाड़ी मेहमान टीम को परेशान कर सकते हैं।

Jonny Bairstow suffered a blow to his left-hand, that turned out to be a

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।