सीरीज जीतने को तैयार टीम इंडिया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सीरीज जीतने को तैयार टीम इंडिया

खराब क्षेत्ररक्षण और लचर गेंदबाजी का खामियाजा भुगत रही भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ निर्णायक तीसरे टी20

मुंबई : खराब क्षेत्ररक्षण और लचर गेंदबाजी का खामियाजा भुगत रही भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ निर्णायक तीसरे टी20 मैच में बुधवार को उतरेगी तो उसे अपनी कमियों से पार पाकर बेहतर प्रदर्शन करना होगा। दो बार की विश्व चैम्पियन वेस्टइंडीज ने तिरूवनंतपुरम में दूसरा मैच जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी की। इससे पहले विराट कोहली की शानदार पारी के दम पर भारत ने हैदराबाद में पहला मैच जीता था । 
भारतीय खेमे की नजरें युवा आफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर और खराब फार्म से जूझ रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर लगी होगी। देखना यह है कि टीम प्रबंधन सुंदर को उतारता है या चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को मौका मिलता है। सुंदर ने पिछले पांच टी20 मैचों में सिर्फ तीन विकेट लिये हैं। उसने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो और बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी20 मैचों में 23 ओवरों में 144 रन दे डाले। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टी20 मैचों में उसे विकेट नहीं मिली। कप्तान कोहली उसकी फील्डिंग को लेकर भी चिंतित होंगे। 
पिछले मैच में उसने लैंडल सिमंस का आसान कैच टपकाया जिसने 45 गेंद में 67 रन बनाकर वेस्टइंडीज की जीत की नींव रखी कुलदीप ने आखिरी टी20 मैच हैमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ फरवरी में खेला था । पहले दो मैचों में उन्हें टीम में जगह नहीं मिल सकी । पंत के लिये हालात मुश्किल होते जा रहे हैं ।  महेंद्र सिंह धोनी के वारिस समझे जा रहे पंत के लिये अपेक्षाओं का दबाव सह माना मुश्किल हो रहा है ।चथनंबर पर उतरकर पिछली सात टी20 पारियों में उसने नाबाद 33, 18, 6, 27, 19, 4 रन बनाये हैं। उसने टी20 क्रिकेट में आखिरी अर्धशतक अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाया था। 
भारत के लिए बल्लेबाजी कभी समस्या नहीं थी
संजू सैमसन जैसे क्रिकेटरों से प्रतिस्पर्धा का सामना कर रहे पंत को समय रहते प्रदर्शन में सुधार करना होगा। भारत के लिये बल्लेबाजी कभी समस्या नहीं थी। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा पिछले दो मैचों में नाकाम रहे लेकिन अब घरेलू मैदान पर बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। केएल राहुल और कोहली ने रन बनाये हैं। पहला टी20 अर्धशतक बनाने वाले शिवम दुबे ने आक्रामक पारी खेली। भारत की गेंदबाजी अभी भी चिंता का सबब है। 
दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार ने पहले दो मैचों में रन दिये। चाहर बांग्लादेश के खिलाफ वाला फार्म नहीं दोहरा सके। भारतीय फील्डरों ने भी कई कैच टपकाये और फालतू रन दिये। कोहली ने कहा भी है कि अगर क्षेत्ररक्षण ऐसा रहा तो कोई भी स्कोर नाकाफी होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।