सचिन की बेटी सारा तेंदुलकर को परेशान करने वाले शख्स ने कहा - मैं शादी करना चाहता हूँ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सचिन की बेटी सारा तेंदुलकर को परेशान करने वाले शख्स ने कहा – मैं शादी करना चाहता हूँ

NULL

भारतीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा जा चुका है। सचिन तेंदुलकर का नाम सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में एक बहेतरीन खिलाड़ी के तौर पर लिया जाता है। सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 24 साल तक भारत की तरफ से क्रिकेट खेला है।

sachin

एक ऐसा इंसान जिसने अपने देशक का नाम रोशन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है तो उस इंसान के लिए सम्मान की भावना निकलना जायस है। इस खिलाड़ी के परिवार के लिए भी उतना ही सम्मान निकलता है जितना इस इंसान को दिया जाता है।

sachin family

सचिन की बेटी सारा तेंदुलकर को कुछ दिनों से एक शख्स परेशान कर रहा था वह अब गिरफ्तार हो गया
सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट प्रशंसकों का प्यार मिला है वह बहुत ही अच्छा है। इस तरह से सचिन देश के सबसे ज्यादा सम्मानित खिलाडिय़ों में से एक माने जाते हैं।

saara tendulkar

लेकिन आजकल सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर कुछ परेशान चल रही हैं। सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा को ऑफिस के एक शख्स ने 20 बार फोन कर दिया है। इस बात से परेशान होकर सारा ने एक देबकुमार मैती के नाम से मामला दर्ज कराया है।

देबकुमार नाम का शख्स सारा को बार-बार फोन करके शादी करने की इच्छा जता चुका है

dev kumar

सारा तेंदुलकर के द्वार जब इस व्यक्ति के नाम से शिकायत दर्ज की गई और पुलिस ने कार्यवाही करते हुए इस व्यक्ति को गिरफ्तार भी कर लिया है लेकिन वहीं इस व्यक्ति के परिवार वाले उसे मानसिक रूप से बिमार करार दे रहे हैं।

5 125

ये मामला तब प्रकाश में आया जब देबकुमार ने विवादास्पद बयान देकर सुर्खियों में कदम रखा। देबकुमार ने सारा तेंदुलकर से शादी करने क बात फोन पर कही थी। देब कुमार ने कहा था कि “मैं सारा से शादी करना चाहता हूं। बल्कि तथ्य तो ये सामने आ रहे हैं कि उसने सारा को वास्तविक तो कभी नहीं देखा है। उसने तो सारा को केवल टीवी पर ही देखा है।

तेंदुलकर के ऑफिस में फोन करके सारा को कई बार किया परेशान

7 83

गिरफ्तार होने के बाद देबकुमार ने पुष्टि की कि “मैंने सबसे पहले आकाश की ओर देखा और पूछा क्या सारा मेरी पत्नी है? और इसके बाद बिजली ने इसकी पुष्टि की( आसमान से बिजली चमकी) मैंने यहीं चीजें फोन पर कही जब मैंने तेंदुलकर के ऑफिस में फोन किया। साथ ही देबकुमार ने ये भी निश्चित किया कि उन्होंने 20 से 25 बार उस नंबर पर फोन किया था।”

देबकुमार अपने आपको दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बताता है

8 64

देबकुमार ने साथ ही टूटी-फूटी हिंदी में कहा कि “सारा तेंदुलकर मेरा जीवन है और मैं उससे शादी करना चाहता हूं।”

9 38

इसके बाद उन्होंने अपनी कलाई पर एक टैटू भी दिखाया जिस पर लिखा था कि देब और सारा। साथ ही देब ने कहा, कि “जहाज और ट्रेन सब बंद हो सकती है फिर भी मैं ही दुनिया में सर्वश्रेष्ठ हूं।”

10 21

हमारी मुख्य खबरों के लिए यह क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।