श्रेयस अय्यर के टेस्ट डेब्यू से रिकी पोंटिंग हुए बेहद खुश, सोशल मीडिया पर लिखा ये खास सन्देश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

श्रेयस अय्यर के टेस्ट डेब्यू से रिकी पोंटिंग हुए बेहद खुश, सोशल मीडिया पर लिखा ये खास सन्देश

न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में खेले जा रहे दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में टीम

न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में खेले जा रहे दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में टीम इंडिया के शानदार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने डेब्यू कर लिया है। ऐसे में गुरुवार को यह मुकाबला होने से पहले पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने अय्यर को कैप सौंपी और वह भारतीय टीम के लिए लाल गेंद वाले क्रिकेट में पदार्पण करने वाले 303वें खिलाड़ी बने।
1637831477 15
वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान और आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स टीम के कोच रिकी पोंटिंग अय्यर के टेस्ट डेब्यू से बहुत खुश हैं। दरअसल इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी टीम दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर चुके श्रेयस अय्यर और हेड कोच रिकी पोंटिंग के बीच काफी खास बॉन्डिंग है।  ऐसे में उन्होंने कहा यह तो बस शुरुआत है। दो मैचों की सीरीज के पहले मैच में विराट कोहली नहीं खेल रहे हैं और ऐसे में अय्यर पर काफी बड़ी जिम्मेदारी होगी।
1637831516 16
रिकी पोंटिंग ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, पिछले कुछ सालों में आपने जितनी कड़ी मेहनत की है, उसको देखते हुए आप इसके हकदार हैं। यह तो बस शुरुआत है दोस्त। मुझे तुम पर गर्व है। 
बताते चले, इस सीरीज से ठीक पहले केएल राहुल को चोट लग गई है, जिसके बाद सूर्यकुमार यादव को उनके बैकअप के रूप में टीम में जगह दी गई है। वहीं अब सूर्यकुमार और अय्यर के बीच प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने को लेकर कड़ी टक्कर थी।
1637831559 17
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार:-
शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे, ऋद्धिमान साहा, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, इशांत शर्मा ओर उमेश यादव.
  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।