श्रीलंका से मिली हार का बदला चुकता करने के साथ फाइनल में जगह पक्की करने के लिये उतरेगा भारत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

श्रीलंका से मिली हार का बदला चुकता करने के साथ फाइनल में जगह पक्की करने के लिये उतरेगा भारत

NULL

भारतीय क्रिकेट टीम सोमवार को आर प्रेमदासा स्टेडियम में निदहास ट्राफी के अपने तीसरे मुकाबले के लिये उतरेगा जहां वह मेजबान श्रीलंकाई टीम से ओपनिंग मैच में मिली शिकस्त का बदला चुकता करने के साथ फाइनल में जगह पक्की करने के लिये उतरेगा। मौजूदा निदहास टी 20 त्रिकोणीय ट्राफी में श्रीलंका, भारत और बंगलादेश की टीमों ने एक एक जीत दर्ज की है और सभी टीम बराबरी पर है।

nidahas trophy

भारत को उसके पहले मैच में श्रीलंका से पांच विकेट से हार झेलनी पड़ी थी लेकिन दूसरे मैच में उसने बंगलादेश को छह विकेट से हराकर खुद को मुकाबले में बनाये रखा है। वहीं श्रीलंका को पिछले मैच में बंगलादेश के हाथों पांच विकेट से चौंकाने वाली हार झेलनी पड़ी थी जिससे वह फाइनल में स्थान पक्का करने से चूक गया।

lanka

सोमवार को होने वाले मैच में अब दोनों ही टीमों के पास फाइनल में जगह पक्की करने का बराबरी का मौका है। हालांकि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली युवा टीम इस मैच में निश्चित ही पिछली गलतियों से सबक लेते हुये पटरी पर लौटने और पिछली हार का बदला चुकता करने के लिये उतरेगी।

india 2

श्रीलंका ने ओपनिंग मैच में भारतीय टीम से मिले 175 रन के बड़ लक्ष्य को नौ गेंद शेष रहते हासिल कर लिया था। इस मैच में शिखर धवन 90 रन की पारी की बदौलत शीर्ष स्कोरर रहे थे और बल्लेबाजों ने चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया लेकिन गेंदबाज बड़े स्कोर का भी बचाव नहीं कर सके थे। मध्यम तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर 3.3 ओवर में 42 रन लुटाकर सबसे महंगे साबित हुये थे। भारतीय टीम के लिये विपक्षी टीमों को कमतर आंकने की गलती भी समझ आ गयी होगी वहीं उसे गेंदबाजी विभाग में काफी सुधार करना होगा।

kusal

सीमित ओवर में टीम के भरोसेमंद स्पिनर युजवेंद्र चहल हालांकि श्रीलंका के खिलाफ ओपनिंग मैच में 37 रन पर दो विकेट और 18 साल के युवा स्पिनर वाशिंगटन सुंदर 28 रन पर दो विकेट लेकर सबसे सफल रहे थे। वहीं बंगलादेश के खिलाफ जयदेव उनादकट ने 38 रन पर तीन विकेट लेकर काफी प्रभावित किया था जबकि विजय शंकर ने भी दो विकेट निकाले थे।

india 3

पिछले मैच में बंगलादेश को 139 रन के छोटे स्कोर पर रोकने का श्रेय भी गेंदबाजों को जाता है जिन्होंने पिछले मैच से सबक लेते हुये पहले से कहीं कसी हुई गेंदबाजी की। भारतीय गेंदबाजों पर फिर से इस प्रदर्शन को दोहराने की जिम्मेदारी रहेगी। वहीं लंबे समय बाद वापसी कर रहे ऑलराउंडर सुरेश रैना ने अभी तक अपने प्रदर्शन से खास प्रभावित नहीं किया है और पिछले दो मैचों में एक रन और 28 रन की पारियां खेली हैं और कोई विकेट नहीं निकाल सके हैं। गेंदबाजों में फिर से जयदेव उनादकट, चहल और सुंदर से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी जबकि बाकी युवा खिलाड़यों पर भी अच्छे प्रदर्शन से खुद को साबित करने का दबाव होगा।

india 4

बल्लेबाजों में कप्तान रोहित शर्मा से भी बड़ स्कोर की उम्मीद रहेगी जिन्होंने पिछले दो मैचों में बड़ स्कोर नहीं बनाया है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ शून्य और 17 रन की पारियां खेली हैं। रिषभ पंत ने भी पिछले मैच में सात ही रन बनाये थे और उम्मीद होगी की टीम श्रीलंका के खिलाफ बड़ स्कोर बनायेगी। दूसरी ओर श्रीलंका अपने पिछले मैच में 214 रन का बड़े स्कोर खड़ किया था लेकिन इसके बावजूद उसके गेंदबाज इसका बचाव नहीं कर सके। अपनी घरेलू त्रमीन पर अहम निदहास ट्राफी में श्रीलंकाई खिलाड़ भी हर हाल में फाइनल में जगह पक्की करने का प्रयास करेंगे। श्रीलंकाई टीम में कुशल मेंडिस, दिलरूवान परेरा, कप्तान दिनेश चांडीमल, उपूल थरंगा जैसे अच्छे बल्लेबाज और दनुष्का गुनाथिलाका, तिषारा परेरा और नुवान प्रदीप जैसे कमाल के गेंदबाज मौजूद हैं।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight + two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।