श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले चोटिल हुआ ऑस्ट्रेलिया टीम का यह खिलाड़ी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले चोटिल हुआ ऑस्ट्रेलिया टीम का यह खिलाड़ी

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज और वनडे सीरीज दोनों में ही हाराया है जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज और वनडे सीरीज दोनों में ही हाराया है जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम में कई ऐसे बदलाव किए गए हैं जिसे सुनकर खुद टीम के खिलाड़ी भी हैरान हो जाएंगे। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच घरेलू टेस्ट सीरीज खेली जानी है जिसमें ऑस्ट्रेलिया टीम के तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड बाहर हो गए हैं।

ind vs aus 1

बैक इंजरी की वजह से हेजलवुड इस टेस्ट सीरीज में नहीं खेलेंगे। जॉश हेजलवुड की जगह ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में युवा तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन को लिया गया है। भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में रिचर्डसन ने शानदार प्रदर्शन किया था जिसकी बदौलत उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका दिया गया है।

चोटिल जॉश की जगह मिली टेस्ट टीम में इस तेज युवा गेंदबाज को

josh hazelwood

 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की खबर के अनुसार, जॉश ने पिछले कुछ दिनों से पीठ में दर्द की शिकायत की थी फिर उसके बात स्कैन में यह पता चला कि उनकी पीठ के निचले हिस्से में स्ट्रैस फ्रैक्चर हो गया है जो उनकी पिछले सीजन में लगी चोट की वजह से हुआ था। अब जॉश अपनी चोट फिटनेस कार्यक्रम से ठीक करेंगे और हमें उम्मीद है कि वह विश्व कप 2019 से पहले ठीक हो जाएंगे और अपने आपको टीम में दुबारा उपस्थित करवाएंगे।

Richardson

बता दें कि क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में हेजलवुड के जगह ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में युवा तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन को अपने आपको साबित करने का यह बहुत सुनहरा मौका मिला है जिसे वह गंवाना नहीं चाहेंगे।

Screenshot 1 14

रिचर्डसन पहले ही भारतीय टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं और चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी और आक्रषित करने में सफल रहे हैं। तभी तो उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका मिला है। रिचर्डसन इस सीरीज में टीम के बाकी गेंदबाजों मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस और पीटर सिडल के साथ तेज गेंदबाजी को संभालेंगे।

झाय एक अच्छे विकल्प हैं जॉश के

BeFunky collage 26

ऑस्ट्रेलिया टीम के चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने झाय रिचर्डसन पर बात करते हुए कहा, इस बात से कोई भी मना नहीं कर सकता है कि झाय शेफील्ड शील्ड के सीजन की शुरूआत में बहुत प्रभावशाली रहे हैं और भारत के खिलाफ हाल ही में खेली गई वनडे सीरीज में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 3 मैचों में 6 विकेट लिए हैं। वनडे सीरीज में झाय ने अपनी लय को बरकरार रखा है जिसकी वजह से वह विकेट लेने में सफल रहे हैं।

australian test cricket

उन्होंने आगे कहा कि जॉश का बहुत अच्छा विकल्प झाय हैं। जो ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में उनकी कमी पूरी कर सकते हैं। बता दें कि श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया में आकर यह आगामी टेस्ट सीरीज खेलेगी जो कि 24 जनवरी को शुरू होना है।

jhye richardson

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।