शोएब मलिक के इस रन आउट पर 3rd अंपायर के छूटे पसीने - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शोएब मलिक के इस रन आउट पर 3rd अंपायर के छूटे पसीने

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच में 7 फरवरी को टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच सेंचुरियन

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच में 7 फरवरी को टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच सेंचुरियन में खेला गया। साउथ अफ्रीका को पाकिस्तान ने इस मैच में 27 रन से हरा दिया। तीसरे टी20 मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवरों में उन्होंने 168 रन बानए और साउथ अफ्रीका को 169 रनों का लक्ष्य दिया।

pak vs sa 1200

लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 141 रनों पर ही ढेर हो गई। पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच 3 टी20 मैैचों की सीरीज खेली गई जिसे साउथ अफ्रीका ने 2-1 से अपने नाम कर ली। पहले दो मैच साउथ अफ्रीका ने जीत लिए थे जिसे देखकर लग रहा था कि तीसरा मैच भी वह जीत लेंगे और पाकिस्तान को इस सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर देंगे।

de2e9 15495219051636 800

 

तीसरे टी20 मैच में कुछ ऐसा वाकया हो गया जिसे देखकर सब चौंक गए। पाकिस्तान के ऑलराउंडर खिलाड़ी शोएब मलिक इस मैच में रनआउट हुए थे और उनके रन आउट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं जब अंपायर ने इस पर फैसला लिया तो उसे भी बहुत परेशानी हुई। पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक को साउथ अफ्रीका के फेहलुकवायो और हेनरी क्लासेन ने रन आउट किया था।

शोएब मलिक को आउट करने पर थर्ड अंपायर के पसीने छूट गए

पाकिस्तान की पारी के दौरान आउथ अफ्रीका के गेंदबाज तबरेज शमशी 11वां ओवर डाल रहे थे और उसी ओवर की दूसरी गेंद पर शोएब मलिक ने शॉर्ट फाइन लेग की तरफ मारा और वह सिंगल के लिए दौड़ पड़े।

189123 9832247 updates

इस दौरान शोएब मलिक के साथ क्रीज पर हुसैन तलत थे और वह नॉन-स्ट्राइकर एंड पर थे लेकिन वह रन लेने के लिए नहीं दौड़े लेकिन शोएब मलिक हुसैन तलत की जगह पर आ गए जिसकी वजह से विकेटकीपर हेनरी क्लासेन ने शोएब मलिक की विकेट उड़ा दी और उन्हें आउट कर दिया।

j1obbcj south africa vs pakistan shoaib

ग्राउंड अंपायर ने यह फैसला थर्ड अंपायर पर छोड़ दिया और अब उन्हें यह फैसला लेना था। और यह देखना था कि दूसरी तरफ की क्रीज के पास शोएब मलिक थे या हुसैन तलत। रनआउट के इस फैसले को देखने के लिए थर्ड अंपायर ने बहुत समय लिया उसके बाद उन्होंने शोएब मलिक को आउट दिया। बता दें कि थर्ड अंपायर ने 4 मिनट का समय लिया और शोएब मलिक को आउट बताया।

यहां देखें वीडियो-

आईसीसी टी20 रैंकिंग में पाकिस्तान टीम पहले स्थान पर है। उसके बाद भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका की टीम दूसरे और तीसरे स्थान पर है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान की टीम ने यह टी20 सीरीज 11 सीरीज जीतने के बाद हारी है।

Pakistan in hindi lg

लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज में तीसरा और आखिरी मैच जीत कर अपना पहला स्थान बचा लिया। इस तीसरे मैच में पाकिस्तान ने 20 ओवरों में 168 रन बनाए और शानदार गेंदबाजी करके साउथ अफ्रीका की टीम को 141 रनों पर ही ऑल आउट कर दिया।

DyfteFkWoAELAkt

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five + 15 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।