शिखर धवन का परिवार आखिर क्यों फंसा एयरपोर्ट पर, एमिरेट्स एयरलाइंस ने की थी बदसलूकी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शिखर धवन का परिवार आखिर क्यों फंसा एयरपोर्ट पर, एमिरेट्स एयरलाइंस ने की थी बदसलूकी

NULL

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कल यानि शुक्रवार को एमिरेट्स एयरलांइस को आड़े हाथों ले लिया। बता दें कि शुक्रवार को टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए चली गई हैं। टीम के बेहतरीन बल्लेबाज शिखर धवन भी अपनी पत्नी और बच्चों के साथ दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जा रहे थे लेकिन एयरलाइंस ने धवन की पत्नी और बच्चों को विमान में जाने से रोक दिया था। भारतीय टीम ने शुक्रवार की सुबह दक्षिण अफ्रीका की जमीन पर कदम रख दिया था।

 

shikhar dhawan

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम तीन टेस्ट, छह वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरिज खेलेंगे। खबरों की माने तो शिखर धवन ने एमिरेट्स एयरलाइंस पर यह आरोप लगाया है कि उन्होंने उनके बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र और बच्चों के साथ पत्नी ऐशा मुखर्जी का पहचान पत्र साथ लाने की सूचना नहीं दी थी।

Amirates airlines

धवन ने ट्विटर पर लिखा कि एमिरेट्स विमानसेवा का बिल्कुल गैरपेशवर रवैया। मैं अपने परिवार के साथ दक्षिण अफ्रिका जा रहा था और मेरे बच्चे दुबई से दक्षिण अफ्रीका का विमान नहीं पकड़ सके। उन्होंने मुझसे बच्चों का प्रमाण पत्र और अन्य कागजात मांगे जो उस समय हमारे पास नहीं थे।

धवन ने कहा, ”वह दुबई हवाईअड्डे पर हैं वो कागजात आने का इंतजार कर रहे हैं। एमिरेट्स ने मुंबई में इस बारे में क्यों नहीं बताया। एमिरेट्स का एक कर्मचारी बिना किसी बात के बुरा व्यवहार कर रहा था।”

shikhar dhawan family

विमान कंपनी ने इस मामले में अपनी सफाई देते हुए कहा है कि वह सिर्फ दक्षिण अफ्रीका के कानून का पालन कर रहे थे।

Amirates airlines

एमिरेट्स के प्रवक्ता ने कहा, ”हम जानते हैं कि उनका परिवार तय कार्यक्रम के मुताबिक सफर नहीं कर सका। हमें असुविधा के लिए खेद है। हालांकि एक जून 2015 से दक्षिण अफ्रीका के नियमों के मुताबिक, 18 साल की उम्र से कम का कोई भी शख्स दक्षिण अफ्रीका आता है तो उसे अपने माता-पिता संबंधी कागज दिखाने पड़ेंगे।”

Amirates airlines

 

सभी एयरलाइंस की तरह हमें भी हर देश के कानून का पालन करना पड़ता है और यह यात्रियों की भी जिम्मेदारी है जिन्हें यात्रा से जरूरी सभी संबंधित कागजात अपने साथ रखने होते हैं।”

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।