शिखर और भुवनेश्वर ने लगाई ट्वेंटी-20 रैंकिंग में लंबी छलांग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शिखर और भुवनेश्वर ने लगाई ट्वेंटी-20 रैंकिंग में लंबी छलांग

NULL

भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने रविवार को जारी ताजा आईसीसी ट्वेंटी-20 रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है।

dhawan

भारत की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ट्वेंटी-20 सीरीज में 2-1 की जीत के बाद जारी रैंकिंग में शिखर 14 स्थान की छलांग के साथ करियर के सर्वश्रेष्ठ 28वें और भुवनेश्वर 20 स्थान की छलांग के साथ 12वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

bhuvi

शिखर ने तीन मैचों की सीरीज में सर्वाधिक 143 रन बनाए जबकि भुवनेश्वर ने सात विकेट लिए जिसमें एक मैच के पांच विकेट भी शामिल है।

dhawan

टीम रैंकिंग में भारत को एक अंक का फायदा हुआ जबकि दक्षिण अफ्रीका को एक अंक का नुकसान हुआ।

dhawan6002

भारत तीसरे और दक्षिण अफ्रीका सातवें स्थान पर है। पाकिस्तान पहले और आस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है।

pak

 अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान वनडे में संयुक्त रूप से नंबर एक बनने के बाद ट्वेंटी-20 में भी नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं। उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ 2-0 की जीत में पांच विकेट लेने का फायदा हुआ।

rashid khan

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।