वीरू ने युवी को लेकर कह दी ये बड़ी बात, फैंस को जानकर होगी ख़ुशी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वीरू ने युवी को लेकर कह दी ये बड़ी बात, फैंस को जानकर होगी ख़ुशी

NULL

आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब के मेंटर और निदेशक क्रिकेट संचालन वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि यदि युवराज सिंह इस संस्करण में टीम को अपने बलबूते पर दो तीन मैच भी जिता देते हैं तो उनपर लगाया पैसा वसूल हो जाएगा।

yuvy

सहवाग ने युवराज को आईपीएल में उनके दो करोड़ रूपये के आधार मूल्य पर ही खरीदे जाने के सवाल पर मंगलवार को अपनी टीम के संवाददाता सम्मेलन में कहा’ मेरे लिये यह अच्छी बात है कि युवराज हमारी टीम को उनके बेस प्राइस पर ही मिल गये।

yuvi

युवराज एक मैच विजेता खिलाड़ी हैं और वह अकेले अपने दम पर टीम को जिता सकते हैं। यदि वह टूर्नामेंट में पंजाब को दो-तीन मैच भी जिता जाते हैं तो हमारा उनपर लगाया पैसा वसूल हो जाएगा।’

yuvy 2

पूर्व भारतीय ओपनर ने साथ ही कहा’ उम्मीद है कि इस बार हमने अच्छा पैसा खर्च कर एक अच्छी टीम तैयार की है। मेरा मानना है कि आपकी टीम में कुछ ऐसे भारतीय खिलाड़ी होने चाहियें जो अभी सक्रिय हों और किसी न किसी प्रारूप में खेल रहे हों। हमारे पास चार-पांच ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जो राष्ट्रीय टीम के लिये अलग अलग प्रारूप में खेल रहे हैं।

yuv

मुझे लगता है कि पिछले 10 वर्षों के मुकाबले इस बार हमारे पास एक बेहतर और संतुलित टीम है।’ सहवाग ने ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को पंजाब टीम का कप्तान बनाया था। उन्होंने एक गेंदबाज को बेहतर कप्तान बताने के अपने बयान पर कहा’ गेंदबाज ही मैच जिताते हैं और मैच में उनकी सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

ashwin 2

वे विपक्षी टीम को छोटे स्कोर पर रोक सकते हैं और लक्ष्य का पीछा करने से भी रोक सकते हैं।’ उन्होंने कहा’मैं कपिल देव, इमरान खान, वसीम अकरम और वकार यूनुस का बड़ प्रशंसक हूं। ये सभी गेंदबाज अपनी अपनी टीमों के कप्तान थे। कपिल और इमरान ने तो विश्वकप जीते थे जबकि अकरम और वकार अपनी टीम को विश्वकप फाइनल तक ले गये। मुझे उम्मीद है कि ऑफ स्पिनर अश्विन पंजाब टीम के लिये भी कप्तानी में ऐसा ही चमत्कार करेंगे और टीम को चैंपियन बनाएंगे।’ टीम ने इस अवसर पर अपनी जर्सी को भी लांच किया।

kings 11 अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।