​विश्व कप में भी पाक से नहीं खेले भारत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

​विश्व कप में भी पाक से नहीं खेले भारत

गौतम गंभीर ने प्रतिभावान खिलाड़ियों के दौरे से पूर्व आयोजित कार्यक्रम में कहा पाक के साथ हमें हर

नई दिल्ली : पुलवामा हमले के तुरंत बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा था कि भारत को पाकिस्तान के साथ हर प्रकार के संबंध तोड़ लेने चाहिए और हो सके तो आज और अभी पाकिस्तान के साथ होने वाले विश्व कप मुक़ाबले का बायकाट करना चाहिए। गौतम गंभीर ने यहां फंगेज द्वारा देश के 15 प्रतिभावान क्रिकेट खिलाड़ियों के आस्ट्रेलिया दौरे से पूर्व आयोजित सेंडआफ कार्यक्रम में कहा कि पाकिस्तान के साथ हमें हर प्रकार के खेल और क्रिकेट संबंधों को तोड़ देना चाहिए।

ख़ासकर, 16 जून को खेले जाने वाले विश्व कप मैच में भारत को नहीं खेलना चाहिए और यदि भारत और पाकिस्तान फाइनल में पहुंच जाएं तो भी भारतीय टीम को नहीं खेल कर पूरी दुनिया को असरदार संदेश देना चाहिए। उनके अनुसार देश पहले है और उसके हित मे कोई भी कुर्बानी देनी पड़े तो तैयार रहने की ज़रूरत है। जब उनसे कहा गया कि भारत यदि पाकिस्तान का बायकाट करता है तो उसे अंतरराष्ट्रीय खेल मंच पर अनेक बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है तो जवाब में उन्होने कहा कि देश के लिए कई बार बड़ी कुर्बानी देनी पड़ जाती है।

पिछले कुछ समय से गंभीर के सक्रिय राजनीति में उतरने की अटकलें लगाई जा रही हैं। एक सवाल के जवाब मे उन्होने कहा कि इस बारे में परिवार से बातचीत के बाद ही कोई फ़ैसला लेना पसंद करेंगे। क्योंकि क्रिकेट और राजनीति दो अलग क्षेत्र हैं लेकिन यदि टिकट मिलता है तो ज़रूर लड़ना चाहेंगे।

(राजेंद्र सजवान)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।