विश्व कप में चौथे नंबर के लिये मजबूत दावेदार हैं रहाणे : कोहली  - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विश्व कप में चौथे नंबर के लिये मजबूत दावेदार हैं रहाणे : कोहली 

NULL

डरबन : भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आज कहा कि मध्यक्रम में प्रयोग का दौर कुछ और समय जारी रहेगा हालांकि हालात इंग्लैंड में अगले साल होने वाले विश्व कप के लिये अजिंक्य रहाणे को चौथे नंबर का प्रबल दावेदार बनाते हैं । उन्होंने यह भी कहा कि खिलाड़ियों का कोर ग्रुप तैयार है और सिर्फ चौथे नंबर का मसला रहता है । भारतीय टीम ने कल होने वाले पहले वनडे से पूर्व वैकल्पिक अभ्यास सत्र में भाग लिया । कोहली और तेज गेंदबाजों ने विश्राम किया । कोहली ने पत्रकारों से कहा ,‘‘ हमने पिछले कुछ महीनों में कई विकल्प आजमाये । विश्व कप से पहले बहुत सारी श्रृंखलायें और समय नहीं बचा है लिहाजा हम सारे विकल्प आजमाना चाहते हैं ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मैने पहले भी कहा है कि अजिंक्य रहाणे तीसरे सलामी बल्लेबाज हो सकते हैं लेकिन वह विश्व कप ( 2015 ) में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर चुके हैं तो वह चौथे नंबर के प्रबल दावेदार हैं ।’’ कोहली ने कहा ,‘‘ श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे भी हैं लेकिन हम एक पक्ष ही नहीं देखना चाहते । यह निर्भर करेगा कि उस देश में किसकी तकनीक अधिक कारगर साबित होगी । सभी विकल्प खुले हैं ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ निचले मध्यक्रम का लगभग तय हो चुका है ।मध्यक्रम पर हम विचार कर रहे हैं । हार्दिक पंड्या, केदार जाधव और एम एस धोनी का संयोजन अच्छा काम कर रहा है ।’’

क्रिकेट की अधिक खबरों के लिए बने रहिए क्रिकेट केसरी के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।