विराट सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक : अश्विन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विराट सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक : अश्विन

NULL

चेन्नई : स्टार आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की तारीफ करते हुए उन्हें दुनिया के बेहतरीन कप्तानों से एक बताया है। अश्विन ने विजय हजारे ट्राफी में गुजरात और तमिलनाडु के बीच सोमवार को खेले गए मैच के बाद संवाददाताओं से कहा,’ एक पूर्णकालिक कप्तान के रूप में विराट का यह पहला विदेशी दौरा है। मुझे लगता है कि मौजूदा समय में वह विश्व के बेहतरीन कप्तानों में से एक है।’ उन्होंने साथ ही कहा कि मैदान पर उनकी शारीरिक भाषा ही उन्हें दूसरे खिलाड़ से अलग करती है।

ऑफ स्पिनर ने कहा,’ वह जब भी मैदान पर उतरते हैं तो जीत का दावा साथ लेकर उतरतें हैं। उनके पास नकारात्मक नाम की कोई चीज नहीं है और केवल जीत के बारे में ही बात करते हैं। परिस्थितियां कैसी भी हो, वह अपना काम करना जारी रखते हैं। यह अच्छा है क्योंकि खिलाड़यिं को पता होता है कि टीम उनसे क्या चाहती है।’ तमिलनाडु के अश्विन ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर शानदार प्रदर्शन कर रहे कलाई के दो युवा स्पिनर युववेंद्र चहल और कुलदीप यादव की भी जमकर तारीफ की। चहल ने डरबन में दूसरे वनडे में जहां पांच विकेट लिए थे तो वहीं कुलदीप ने तीन विकेट चटकाए थे।

उन्होंने कहा,’ दोनों की सफलता में तालमेल बिठाना जरूरी है। मुझे लगता है कि यहां नयापन भी एक पहलू है। यह कलाई से स्पिन या ऊंगली से स्पिन कराने का मामला नहीं है बल्कि यह सामंजस्य बिठाने वाली बात है। जब ट्वेंटी -20 क्रिकेट शुरू हुआ तो लोगों ने सोचा कि इसमें स्पिनरों के लिए कोई जगह नहीं है। लेकिन फिर इसके बाद ऊंगली से स्पिन कराने वाले गेंदबाजों ने 10 साल तक अपना वर्चस्व स्थापित किया और अब अभी स्पिनर बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।’

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve − 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।